धमतरी: रेत खदानों में अवैध उत्खनन और परिवहन के केस रूकने का नाम नहीं ले रहा है. अब रेत खदान के पार्टनरों में हिस्सेदारी को लेकर मारपीट और लूटपाट की शिकायतें शुरू हो गई है. मामला कुरूद के ग्राम चारभाठा रेत खदान का है, जहां दुर्ग निवासी घनश्याम सिंह राजपूत ने कुरुद थाना में शिकायत दर्ज कराई कि दुर्ग निवासी संजय बिहारी, अनिल यादव, राजेश जायसवाल ने उसके साथ मारपीट की है.
पीड़ित ने आरोपियों पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है. जानकारी के अनुसार दूसरे पक्ष से हेमंत अनंत ने पुलिस अधीक्षक को दिए ज्ञापन में कहा है कि वह चारभाठा रेत खदान संचालित कर रहा है. यह खदान हेमंत अनंत के नाम पर लॉटरी से आवंटित की गई है, रेत खदान का मालिकाना हक उनका है, घनश्याम सिंह रेत खदान में साझेदार नहीं है, रेत खदान हथियाने के लिए घनश्याम सिंह ने झूठी शिकायत की है.