धमतरीः छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के धमतरी (Dhamtari) जिले में रेत खदान (sand quarry) में एक बार फिर मारपीट (fight ) की घटना सामने आई है. कांग्रेस (Congress) और भाजपा (BJP) नेताओं ने बीच मारपीट हुई. बताया जा रहा है कि रॉयल्टी (Royalty) को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था. वहीं, ये मामला अमेठी रेत खदान (Amethi Sand Mine) का है.
दोनों पक्षों ने दर्ज करायी शिकायत धमतरी में बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार तीन को रौंदा, दर्दनाक मौत
इधर, घटना के बाद दोनों पक्षों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज (file report in police station) कराई है. गौर हो कि भाजपा के मंडल अध्यक्ष ऋषभ देवांगन (BJP Mandal President Rishabh Devangan) और कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग लेखराज सिन्हा (Congress State Vice President Backward Classes Lekhraj Sinha) बीच विवाद के बाद मारपीट हुई है.
पहले भी हो चुका है विवाद
बताया जा रहा है कि रेत निकासी की रायल्टी को लेकर गुरुवार की सुबह भाजपा के मंडल अध्यक्ष ऋषभ देवांगन और कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग लेखराज सिन्हा एक दूसरे के खिलाफ मारपीट की शिकायत लेकर थाने पहुंचे. दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे के खिलाफ शिकायत लेकर अर्जुनी थाने पहुंचे. जहां पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज कर ली है.गौर हो कि धमतरी में रेत को लेकर कांग्रेस और भाजपा के नेताओं में पहले भी कई बार बवाल हो चुका है. यहां तक कि इसे लेकर प्रदेश में सियासी घमासान भी मच चुका है.