धमतरी: नगरीय निकाय चुनाव में महिला मतदाताओं का वोट इस बार निर्णायक होगी. धमतरी नगर निगम समेत ज्यादातर नगर पंचायतों में पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा है. शहर में पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाताओं की संख्या 2 हजार से भी अधिक है. ऐसे में किसी भी प्रत्याशी की जीत-हार महिला वोट पर ही निर्भर है.
इधर, महिलाओं का कहना है कि वे उसे ही वोट देंगे जो उनकी समस्याओं को दूर करेंगे. महिलाओं का कहना है कि शहर में एक भी व्यवस्थित बाजार नहीं है, जिसकी वजह से उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.