छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

निकायों में महिला मतदाता ही तय करेंगी चुनावी समीकरण - नगरीय निकाय चुनाव छत्तीसगढ़

धमतरी में महिलाओं का कहना है कि वे उसे ही वोट देंगे जो उनकी समस्याओं को दूर करेंगे. महिलाओं का कहना है कि शहर में एक भी व्यवस्थित बाजार नहीं है, जिसकी वजह से उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

महिला मतदाता
महिला मतदाता

By

Published : Dec 2, 2019, 10:03 AM IST

Updated : Dec 2, 2019, 2:13 PM IST

धमतरी: नगरीय निकाय चुनाव में महिला मतदाताओं का वोट इस बार निर्णायक होगी. धमतरी नगर निगम समेत ज्यादातर नगर पंचायतों में पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा है. शहर में पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाताओं की संख्या 2 हजार से भी अधिक है. ऐसे में किसी भी प्रत्याशी की जीत-हार महिला वोट पर ही निर्भर है.

निकायों में महिला मतदाता ही तय करेंगी चुनावी समीकरण

इधर, महिलाओं का कहना है कि वे उसे ही वोट देंगे जो उनकी समस्याओं को दूर करेंगे. महिलाओं का कहना है कि शहर में एक भी व्यवस्थित बाजार नहीं है, जिसकी वजह से उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

महिला मतदाता की संख्या

धमतरी नगर निगम के 40 वार्डों में कुल 69 हजार 631 मतदाता हैं. इसमें सबसे अधिक महिला मतदाता 36 हजार 114 है. वहीं पुरुष मतदाताओं की संख्या 33 हजार 517 है, यानि महिला मतदाता 2597 अधिक है. बहरहाल, महिलाओं की तादाद को ध्यान में रखकर तमाम सियासी पार्टियां महिला मतदाताओं को लुभाने के लिए तमाम राजनैतिक संदेश और प्रचार की रणनीतियां तय कर रही है, क्योंकि यह व्यवहारिक है कि इस बार की चुनाव परिणाम महिला मतदाताओं पर ही निर्भर है.

Last Updated : Dec 2, 2019, 2:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details