धमतरी: धमतरी में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. यहां ओडिशा की महिला नक्सली को धमतरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सूत्रों के हवाले से यह खबर है. इस मामले की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. महिला नक्सली का नाम करुणा बताया जा रहा है. महिला नक्सली करुणा मोतियाबिंद का इलाज कराने आई थी. पुलिस ने महिला नक्सली के तीन सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया है. महिला नक्सली करुणा ओडिशा के नक्सली नेता संग्राम सिंह की पत्नी है.
Female Naxalite Karuna arrested in Dhamtari: धमतरी में महिला नक्सली करुणा गिरफ्तार, आधिकारिक पुष्टि नहीं - ओडिशा के नक्सली नेता संग्राम सिंह की पत्नी
धमतरी में ओडिशा की महिला नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस गिरफ्तारी की पुलिस ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक महिला नक्सली करुणा के साथ तीन और महिला नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. इस घटना की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
करुणा नक्सली संगठन में बड़े पद पर थी तैनात-सूत्र:सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार नक्सली करुणा ओडिशा के अलावा कई राज्यों में सक्रिय थी. करुणा नक्सली संगठन में बड़े पद पर है. ऐसी जानकारी सामने आ रही है. लेकिन वह अभी कौन सा पद होल्ड कर रही है. इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. महिला नक्सली की गिरफ्तारी के बाद रायपुर से भी आला पुलिस अधिकारी धमतरी पहुंचे हैं. लेकिन इस बारे में अभी कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है. पुलिस अधिकारियों ने अभी तक पुष्टि नहीं की है.
एक निजी अस्पताल में इलाज कराने की बात आई सामने: सूत्रों के मुताबिक छत्तीसगढ़ पुलिस की महिला पुलिसकर्मी गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ कर रही है. सभी गिरफ्तार नक्सलियों को पुलिस लाइन रुद्री में रखने की बात सामने आई है. बताया जा रहा है कि आईजी रैंक के अधिकारी इस मामले पर नजर रख रहे हैं. पुलिस अस्पताल के आस पास का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. ताकि और भी नक्सलियों की जानकारी पुलिस को मिल सके. इस मामले में अब तक क्या और नई सफलता पुलिस को मिल पाई है. इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन पुलिस सूत्रों के मुताबिक अगर यह नक्सली करुणा हुई तो पुलिस को आगे भी कई बड़ी सफलता और नक्सलियों के ठिकाने की जानकारी मिल सकती है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक महिला नक्सली गुरूवार को अपना इलाज कराने आई थी. उसके बाद पुलिस को यह इनपुट मिला. जिसपर महिला नक्सली को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने महिला नक्सली के सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया है.