छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी: दो मृत उल्लू मिलने से बढ़ी जिले में बर्ड फ्लू की आशंका - धमतरी बर्ड फ्लू

धमतरी में कलेक्ट्रेट के सामने मृत उल्लू के मिलने से बर्ड फ्लू की आशंका बढ़ गई है. प्रदेश के 3 जिलों में बर्ड फ्लू के पॉजिटिव मामले में सामने आ चुके हैं.

fear of Bird flu increases as two owls are found dead in dhamtari
दो मृत उल्लू मिलने से बढ़ी बर्ड फ्लू की आशंका

By

Published : Jan 21, 2021, 6:02 PM IST

धमतरी: प्रदेश के 3 जिलों में बर्ड फ्लू के पॉजिटिव मामले में सामने आ चुके हैं. वहीं जिले में कलेक्ट्रेट के सामने मृत उल्लू पाए जाने से यहां बर्ड फ्लू की आशंका बढ़ गई है. फिलहाल, मृत पक्षियों की सूचना मिलते ही पशु चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच सैंपल लेकर मृत उल्लूओं के शव को अपने कब्जे में ले लिया है.

दो मृत उल्लू मिलने से बढ़ी बर्ड फ्लू की आशंका

बस्तर में बर्ड फ्लू को लेकर प्रशासन ने जारी किया हाई अलर्ट

जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने ट्रांसफार्मर के पास दो उल्लू मृत अवस्था में मिले थे. मृत उल्लूओं को देखने लोगों का काफी वक्त तक जमावड़ा लगा रहा. लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग के साथ पशुचिकित्सा विभाग को दी. सूचना मिलने के बाद टीम मौके पर पहुंची और मृत उल्लूओं के सैम्पल कलेक्ट किए.

दंतेवाड़ा और बस्तर में बर्ड फ्लू की हुई पुष्टि

मृत उल्लूओं के सैंपल जांच के लिए भेजे गए पुणे

जिले में पक्षियों के मृत पाए जाने का यह पहला मामला है, लेकिन पड़ोसी जिलों में बर्ड फ्लू की पुष्टि के कारण यहां टीम पहले से ही अलर्ट मोड पर है. एहतियात के तौर पर पशु चिकित्सा विभाग ने यहां के तमाम पोल्ट्री फार्म की जांच की है. पशु चिकित्सा विभाग के उपसंचालक डॉ. महेश बघेल ने बताया कि मृत उल्लूओं के सैंपल जांच के लिए पुणे भेजे गए हैं. यहां से रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details