धमतरी: अपनी बेटी के साथ घर लौट रहे एक शख्स की सड़क हादसे में मौत हो गई है. सड़क पर अपने पिता को लहूलुहान हालात में देख बेटी भी बेसुध हो गई. हादसे में पिता की मौके पर ही मौत हो गई है. हादसे को देख बेसुध हुई बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज जारी है.
पढ़ें: सड़क में गड्ढे की वजह से व्यक्ति की मौत, परिजनों ने किया चक्काजाम
घटना धमतरी के नगरी रोड की है. यहां सिहादेही गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. बैलेंस बिगड़ने से बाइक सवार गिर पड़े, जिससे बाइक चला रहे व्यक्ति के सिर में गहरी चोट आ गई. चोट के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई.