कुरुद/धमतरी : जिले के कुरुद थाना क्षेत्र के अंतर्गत चटौद गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली.
न्याय के लिए भटक रहे पिता ने की आत्महत्या बताया जा रहा है कि मृतक चेतन लाल साहू के बेटे वेदप्रकाश साहू की कुछ महीने पहले फुंडहर के तीन युवकों ने हत्या कर दी थी. बेटे की हत्या के सदमे में उसकी मां की दिमागी हालत बिगड़ गई.
मृतक के छोटे भाई सुंदर श्याम का कहना है कि चेतन लाल अपने बेटे के जाने के गम में हमेशा परेशान रहता था और इसी वजह से उसने जहर खाकर आत्महत्या कर ली.
मामले में ASP मनीषा ठाकुर रावटे का कहना है कि अप्रैल में हत्या के मामले में मृतक वेदप्रकाश के तीनों हत्यारों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया था, जिसमें पुलिस ने अपनी पूरी कार्रवाई की थी. वहीं सभी संभावित तथ्यों को ध्यान में रखते हुए ही विवेचना कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है.