छत्तीसगढ़

chhattisgarh

धमतरी में किसानों ने बदला फैसला, धान की जगह दलहन की करेंगे खेती

By

Published : Nov 5, 2020, 10:04 PM IST

Updated : Nov 6, 2020, 1:19 PM IST

धमतरी में किसानों ने इस बार धान की फसल के बजाये दलहन-तिलहन की फसल लगाने का फैसला किया है. ग्राम अछोटी के ग्रामीणों ने कलेक्टर से मुलाकात कर इस संबंध में ज्ञापन सौंपा है.

farmers of dhamtari
धमतरी के किसान

धमतरी: छत्तीसगढ़ का धमतरी जिला धान उत्पादन का गढ़ रहा है, लेकिन इस बार हवा का रूख बदलता दिख रहा है. इस बार धमतरी के किसानों ने फसल परिवर्तन का मन बना लिया है. जिले के कई गांव के किसानों ने अब धान की जगह दलहन-तिलहन की फसल लगाने की तैयारी कर ली है. इसके लिए बकायदा गांव में किसानों के दस्तखत लेकर सामूहिक रूप से फसल परिवर्तन का फैसला लिया गया है.
वहीं ग्राम अछोटी के ग्रामीणों ने कलेक्टर से मुलाकात कर इस संबंध में ज्ञापन सौंपा है. इसके साथ ही किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि अब नहरों से पानी ना छोड़ा जाए. किसानों ने कहा कि यदि नहर से पानी छोड़ा जाता है तो फसल को नुकसान हो सकता है.

किसान अब धान की जगह दलहन की करेंगे खेती

पढ़ें-बस्तर: 4 हजार किसान नहीं बेच पाएंगे धान, पंजीयन का नियम बनी वजह

जिला प्रशासन ने भी किया किसानों का समर्थन

किसानों ने बताया कि धान की फसल में ज्यादा लागत है. इसके मुकाबले दलहन-तिलहन की बाजार में कीमत ज्यादा मिलती है. मुनाफा ज्यादा होता है. किसानों की पहल को जिला प्रशासन ने भी पूरा समर्थन देने की बात कही है. जिला प्रशासन ने कृषि विभाग को निर्देश दिए हैं कि फसल परिवर्तन के लिए किसानों को सभी जरूरी जानकारी और मदद दी जाए.

Last Updated : Nov 6, 2020, 1:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details