धमतरी: छत्तीसगढ़ का धमतरी जिला धान उत्पादन का गढ़ रहा है, लेकिन इस बार हवा का रूख बदलता दिख रहा है. इस बार धमतरी के किसानों ने फसल परिवर्तन का मन बना लिया है. जिले के कई गांव के किसानों ने अब धान की जगह दलहन-तिलहन की फसल लगाने की तैयारी कर ली है. इसके लिए बकायदा गांव में किसानों के दस्तखत लेकर सामूहिक रूप से फसल परिवर्तन का फैसला लिया गया है.
वहीं ग्राम अछोटी के ग्रामीणों ने कलेक्टर से मुलाकात कर इस संबंध में ज्ञापन सौंपा है. इसके साथ ही किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि अब नहरों से पानी ना छोड़ा जाए. किसानों ने कहा कि यदि नहर से पानी छोड़ा जाता है तो फसल को नुकसान हो सकता है.
पढ़ें-बस्तर: 4 हजार किसान नहीं बेच पाएंगे धान, पंजीयन का नियम बनी वजह