धमतरी: छत्तीसगढ के धमतरी में मानसून की दस्तक के साथ ही किसानों ने खरीफ फसल की तैयारी शुरू कर (Farmers upset shortage of fertilizer in Dhamtari ) दी है. लेकिन खाद की किल्लत से किसानों पर दोहरा संकट आ गया ( Fertilizer is not available in Dhamtari) है. खेती किसानी में जुड़े किसानों को खाद की कमी का सामना करना पड़ रहा है. धमतरी के सोसायटी में भी किसानों को खाद नहीं मिल पा रहा है. जिससे खेती किसानी का कार्य प्रभावित हो रहा है. किसानों को इस समय डीएपी और पोटाश खाद की जरुरत है. लेकिन सोसायटी मे सिर्फ यूरिया ही मिल पा रहा है. ऐसे में किसानों को खाद के लिए इंतजार करना पड़ रहा है. जिससे वह काफी परेशान ( Fertilizer crisis in Chhattisgarh) हैं.
किसान खेत में अगले फसल की तैयारी में जुटे:दरअसल खरीफ फसल के लिए किसानों ने तैयारी शुरू कर दी है. खेत तैयार करने के लिए किसान जुटे हुए हैं. खेत से खरपतवार हटाकर बुआई के लिए खेत तैयार किया जा रहा है.इसके साथ ही सोसाइटियों से खाद का उठाव भी हो रहा है. कई सोसाइटियों में खाद की किल्लत से किसान परेशान हैं. क्षेत्र के किसान 15 सोसाइटियों के माध्यम से डीएपी, यूरिया, पोटाश खरीदकर धान की खेती में इसका इस्तेमाल करते हैं.
लेकिन अनेक सहकारी समितियों में परिवहन की व्यवस्था नहीं होने से जिले में खाद की कमी बढ़ती जा रही है. किसान सहकारी सोसायटी तक तो पहुंच रहे हैं लेकिन उन्हें खाद नहीं मिल पा रहा है. जिससे किसानों में मायूसी है.