छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी : धान खरीदी में लिमिट तय होने से किसान परेशान, सोसाइटी में जड़ा ताला

सोसाइटी में धान खरीदी की लिमिट तय होने से किसान परेशान हैं और ऐसे में किसानों ने सोसाइटी में ताला जड़कर प्रदर्शन किया है.

Farmers upset due to limit in purchase of paddy in dhamtari
धान खरीदी में लिमिट से किसान परेशान

By

Published : Jan 17, 2020, 8:19 PM IST

धमतरी :छत्तीसगढ़ सरकार ने भले ही किसानों का एक-एक दाना धान खरीदने का वादा किया है, लेकिन धमतरी की बात करें, तो यहां धान खरीदी किसानों का सिरदर्द साबित हो रही है. सोसाइटियों में धान खरीदी की लिमिट तय होने से परेशान किसानों ने बागतराई सोसाइटी में ताला जड़ दिया.

किसानों का कहना है कि, 'अगर इसी तरह लिमिटेड तरीके से धान की खरीदी की जाती रही, तो उनका पूरा धान नहीं बिक सकेगा. उनके साल भर की मेहनत की सही कीमत उन्हें नहीं मिल सकेगी. उन पर जो देनदारी है, जो भी कर्ज है, वो नहीं चुकाया जा सकेगा'. इसी से नाराज किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं.

किसान परेशान प्रशासन मौन
बता दें कि धमतरी के बागतराई सोसाइटी में किसानों ने ताला जड़कर प्रदर्शन किया. इससे पहले भी जिले के दर्जनभर गांवों में धान खरीदी की समस्या को लेकर इसी तर्ज पर किसान आंदोलन कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details