धमतरी : वनांचल इलाके के तकरीबन 110 गांव के किसानों ने मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर रैली निकाली. इस दौरान ग्रामीणों ने कलेक्टर दफ्तर तक पदयात्रा की. 38 डिग्री तापमान में किसानों ने करीब 3 घंटे तक प्रदर्शन किया.इस दौरान पुलिस के अधिकारी और फोर्स मौके पर थे .मौके पर एसडीएम,डिप्टी कलेक्टर,तहसीलदार भी मौजूद थे.कलेक्टर से मिलने की जिद पर अड़े किसानों से जब कलेक्टर नहीं मिले तो किसान बिना ज्ञापन दिए लौट गए.नाराज किसानों ने अंबेडकर चौक में चक्काजाम करने की कोशिश की.इस दौरान पुलिस से झूमाझटकी भी हुई.अफसरों के समझाइश बाद किसान वापस लौटे .
क्या है किसानों का आरोप :ग्रामीणों का आरोप है कि '' आजादी के पूर्व से काबिज वन ग्रामों को राजस्व ग्राम का दर्जा दिया गया था.ग्रामों में राजस्व का बोर्ड भी लगाया गया. इसके अलावा जमीन की ऋण पुस्तिका भी बनाई गई, लेकिन राजस्व ग्राम की तरह उन्हें ऋण पुस्तिका नहीं दिया गया,जिससे इन गांवों के किसानों को शासन के चलाए जा रहे किसी भी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है.जिसके कारण किसानों को भटकना पड़ रहा है.''