छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी : लिमिट तय होने से परेशान किसान, जमकर किया प्रदर्शन

धान खरीदी में लिमिट तय होने से परेशान किसानों ने प्रदर्शन किया है.

farmers protest against paddy purchasing process in dhamtari
धान खरीदी केंद्रों में किसानों का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Jan 13, 2020, 8:33 PM IST

कुरुद/धमतरी : किसानों ने जिले की 6 से ज्यादा सोसायटियों में उग्र प्रदर्शन किया. ये आंदोलन भारतीय किसान संघ के बैनर तले किया गया. इस प्रदर्शन के जरिए किसानों ने प्रदेश सरकार की धान खरीद नीति पर अपनी नाराजगी दिखाई है.

धान खरीदी केंद्रों में किसानों का विरोध प्रदर्शन

दरअसल, धान खरीदी की लिमिट घटाने से किसान परेशान हैं. किसानों का आरोप है कि, 'सोसायटियों में जानबूझ कर कोई कमी निकालकर धान को रिजेक्ट कर दिया जाता है, जबकि सरकार ने किसानों से एक-एक दाना धान खरीदने का वादा किया है, लेकिन धान नहीं बिकने के कारण किसान परेशान हैं'.

मांग पूरी न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी
जिले के कुरूद ब्लॉक के कुहकुहा, कोलियारी, सिवनीकला, बगदेही और भाठागांव में किसानों ने प्रदर्शन किया है. किसानों ने मांग की है कि, 'प्रतिदिन 4 हजार कट्टा धान खरीदा जाए'. वहीं किसान संघ के अध्यक्ष ने कहा है कि, 'जब तक मांग पूरी नहीं होती आंदोलन चलता रहेगा और प्रदेश स्तर पर भी आंदोलन किया जाएगा. इधर कुरुद विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि, 'भगवान भरोसे खरीदी और भुगतान किया जा रहा है, ताकि जनता और विपक्ष का सामना न करना पड़े'.

वहीं इस मामले पर प्रशासन ने कहा कि, 'इस पर विचार-विमर्श किया जाएगा. 1695 कट्टा में 200 कट्टा एक्स्ट्रा लिया जाएगा. इस आश्वासन के बाद किसानों ने धरना प्रदर्शन स्थगित किया और अधिकारियों को जाने दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details