बेमेतरा:नवागढ़ ब्लॉक के संबलपुर के धान उपार्जन केंद्र में बीते दिनों लगातार हुए बारिश की वजह से बर्बाद हुए धान को लेकर किसानों का गुस्सा फूट पड़ा. गुरुवार रात हुई बारिश को देखते हुए भीगे धान का अवलोकन करने नवागढ़ SDM डीआर डहिरे पहुंचे हुए थे, उसी वक्त उन्हें किसानों के गुस्से का सामना करना पड़ा. जिसके बाद गुस्साए किसानों ने SDM को बंधक बना लिया.
बेमेतरा: धान भीगने से गुस्साए किसानों ने SDM को बनाया बंधक - बेमेतरा में किसानों का धरना
संबलपुर के धान उपार्जन केंद्र में गुस्साए किसानों ने SDM को बंधक बना लिया. बारिश की वजह से कई क्विंटल धान बर्बाद होने के बाद किसानों के गुस्सा फूटा.
गुस्साए किसानों ने SDM को बनाया बंधक
जानकारी के मुताबिक SDM सेवा सहकारी समिति संबलपुर के अंदर है, जहां मेन गेट को बंद कर दिया गया है. वहीं किसान बाहर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.
बता दे कि नवागढ़ ब्लॉक में लगातार हो रही बारिश से सेवा सहकारी समिति के रखे धान पूरी तरह से भीग चुके हैं और टोकन कटने के बाद भी धान का तौल नहीं किया गया है. इसके साथ ही पहले खरीदे गए धान का परिवहन भी नहीं किया गया है.