छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी : बारिश से खिले किसानों के चेहरे, खेती बढ़िया होने की जगी उम्मीदें - खेती का काम शुरू

धमतरी में मानसून ने दस्तक दे दी है. बारिश होते ही जिले में खेती-किसानी का काम शुरू हो गया है.किसान खरीफ फसल की तैयारी में जुट गए है.

Farmers preparing for farming
खेती की तैयारी में जुटे किसान

By

Published : Jun 17, 2020, 7:04 PM IST

धमतरी : प्रदेश समेत धमतरी जिले में भी मानसून ने दस्तक दे दी है. मानसून सक्रिय होते ही धमतरी जिले में खेती-किसानी का काम शुरू हो गया है.जिसके बाद किसान खरीफ फसल की तैयारी में जुट गए हैं.किसानों को इस साल अच्छी बारिश होने की उम्मीद है, किसानों का कहना है कि अगर अच्छी बारिश हुई तो फसल भी अच्छी होगी.

बारिश से खिले किसानों के चेहरे

क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से मिट्टी नम हो रही है. जिले के किसान अब धीरे-धीरे अपना रुख खेतों की ओर कर रहे है. किसान खेतों की साफ-सफाई और जुताई के कार्य में जुटे हुए हैं. खेती किसानी के लिए धान की बुआई और रोपाई के लिए थरहा डालने की तैयारी की जा रही है.आधुनिक कृषि संसाधन के साथ सभी किसान बारिश ज्यादा होने से कृत्रिम उपकरणों का इस्तेमाल कर रहे है.

क्षेत्र के किसानों का कहना है कि इस बार मानसून समय पर आया है, जिससे किसान अपना खेती कार्य समय पर शुरू कर चुके हैं, और समय पर फसल की बुआई हो पा रही है. जिले मे इस साल करीब 1 लाख 37 हजार 600 हेक्टेयर में बुआई का लक्ष्य रखा गया है. जिसको लेकर कृषि विभाग संजीदा नजर आ रहा है. वहीं किसानों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए विभाग ने व्यापक तैयारियां कर ली है. कृषि विभाग की माने तो इस बार जिले मे खाद बीज भरपूर मात्रा संग्रहित की गई है.

पढ़ें-कोरिया में उफान पर हैं नदियां , पुल के ऊपर से बह रहा हसदेव का पानी

प्रदेश में हो रही लगातार बारिश

मानसून की दस्तक के साथ कई जिलों में बारिश का दौर जारी है. कोरिया में नदियां उफान पर हैं, बिलासपुर में भी 24 घंटे के दौरान 69 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है. कई जगहाें पर पेड़ गिर गए हैं और निर्माण कार्य के चलते निचले इलाकों में पानी भर गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details