धमतरी : प्रदेश समेत धमतरी जिले में भी मानसून ने दस्तक दे दी है. मानसून सक्रिय होते ही धमतरी जिले में खेती-किसानी का काम शुरू हो गया है.जिसके बाद किसान खरीफ फसल की तैयारी में जुट गए हैं.किसानों को इस साल अच्छी बारिश होने की उम्मीद है, किसानों का कहना है कि अगर अच्छी बारिश हुई तो फसल भी अच्छी होगी.
क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से मिट्टी नम हो रही है. जिले के किसान अब धीरे-धीरे अपना रुख खेतों की ओर कर रहे है. किसान खेतों की साफ-सफाई और जुताई के कार्य में जुटे हुए हैं. खेती किसानी के लिए धान की बुआई और रोपाई के लिए थरहा डालने की तैयारी की जा रही है.आधुनिक कृषि संसाधन के साथ सभी किसान बारिश ज्यादा होने से कृत्रिम उपकरणों का इस्तेमाल कर रहे है.
क्षेत्र के किसानों का कहना है कि इस बार मानसून समय पर आया है, जिससे किसान अपना खेती कार्य समय पर शुरू कर चुके हैं, और समय पर फसल की बुआई हो पा रही है. जिले मे इस साल करीब 1 लाख 37 हजार 600 हेक्टेयर में बुआई का लक्ष्य रखा गया है. जिसको लेकर कृषि विभाग संजीदा नजर आ रहा है. वहीं किसानों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए विभाग ने व्यापक तैयारियां कर ली है. कृषि विभाग की माने तो इस बार जिले मे खाद बीज भरपूर मात्रा संग्रहित की गई है.