छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी: धान खरीदी में लेटलतीफी से किसान परेशान, फसल की रक्षा बनी समस्या - धान खरीदी में लेटलतीफी

किसान धान की कटाई के बाद सरकार द्वारा समर्थन मूल्य में खरीदने में लेटलतीफी से परेशान हैं. उन्होंने फसल के संरक्षण को लेकर चिंता जताई है.

फसल कटाई किसानों के लिए बनी समस्या

By

Published : Nov 14, 2019, 10:20 PM IST

धमतरी:प्रदेश में धान के मुददे पर सियासत थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. दोनों पक्षों की लड़ाई में किसानों को अपने ही खेतों की रखवाली करने को मजबूर कर दिया है. किसान धान की कटाई करने से लेकर देर शाम तक अपनी कटे हुए उपज को जानवारों से बचाने में लगे हुए हैं.

किसान सोचकर परेशान हैं कि सरकार कब उनकी उपज समर्थन मूल्य में खरीदेगी. जिले में अब तक 50 प्रतिशत धान की कटाई हो चुकी है. ऐसे में धान खरीदी लेट होने की वजह से किसान परेशान हो रहे हैं. सरकार एक दिसबंर से धान की खरीदी करेगी. ऐसे में किसानों के पास 15 दिन का वक्त है, लेकिन इन 15 दिनों में किसानों की नींद हराम होने वाली है.

पढे़:बाल दिवस पर छात्रों के साथ मेयर और आयुक्त ने निकाली स्वच्छता रैली

उपज को लेकर किसान परेशान
जो किसान अपनी धान की फसल की कटाई कर चुके है, उन्हें मजबूरन अपनी उपज खेतों में रखना पड़ रहा है. इधर किसानों का कहना है कि कर्ज लेकर खेती किसानी कर रहे हैं और अब कर्जदार तकादा कर रहे हैं. ऐसे में किसान अपने उपज को औने-पौने दाम पर बेचने के लिए मजबूर हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details