छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: अन्नदाता ने खोला अपना 'खजाना', जरूरतमंदों को बांटी सब्जियां - छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव

लॉकडाउन के मद्देनजर दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोग अपने परिवार का भरण पोषण नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे परिवार की मदद करने एक गांव के सभी किसान आगे आए हैं. ये किसान गांव के ऐसे ही परिवारों को सब्जी का पैकेट वितरित कर रहे हैं.

Farmers distributed vegetables to laborers in dhamtari
सब्जी बांटते किसान

By

Published : Apr 4, 2020, 7:36 PM IST

Updated : Apr 4, 2020, 8:35 PM IST

धमतरी:कोरोना संक्रमण के मद्देनजर पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन है, इस लॉकडाउन की वजह से लोगों को घर से निकलने की मनाही है.ऐसी परिस्थितियों में इसका सबसे ज्यादा असर दिहाड़ी मजदूरों पर पड़ रहा है.

अन्नदाता ने खोला खजाना

ये लोग रोज कमाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे.अब आलम ये कि इन्हें घर का खर्च चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे समय में कोई मदद के लिए आगे आए तो वह इन मजदूरों के लिए देवदूत से कम नहीं हैं.

लोगों को बांटी सब्जी
सब्जी बांटते किसान

जिले के वनांचल इलाके के बेलरगांव,बनोरा,डोमपदर भुरसीडोंगरी गांव में सब्जी की खेती करने वाले किसानों ने इन दिनों गांव के ऐसे परिवारों की मदद करने का बीड़ा उठाया है जो गरीब है और दिहाड़ी मजदूरी के भरोसे हैं.ये किसान लॉकडाउन में घर-घर सब्जी पहुंचाने का काम कर रहे हैं. किसान अब तक 4 हजार से ज्यादा सब्जी का पैकेट वितरित कर चुके हैं. इस गांव के 80 फीसदी से ज्यादा लोग मजदूरी का काम कर रहे हैं.

Last Updated : Apr 4, 2020, 8:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details