धमतरी: धान बीज में खराबी और उस पर बीमारी लग जाने से धान की फसल खराब होने लगी है. जिसकी शिकायत को लेकर किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे. प्रभावित किसानों ने ज्ञापन सौंपकर धान बीज कंपनी से क्षतिपूर्ति राशि दिलाने की मांग की है.
कलेक्टर के नाम सौंपे ज्ञापन में किसानों ने शिकायत करते हुए बताया है कि खरीफ सीजन 2020-21 में सभी किसानों ने तेलंगाना की एक प्राइवेट कंपनी के हाइब्रिड किस्म के धान बीज अपने खेतों में लगाई. लेकिन इस फसल पर अज्ञात बीमारी लग गई. जिसके चलते फसल पूरी तरह से खराब होने की स्थिति में है. धान के पौधे और पत्तियां पूरी तरह से सूख चुकी है. धान की बालियों में चावल का भराव नहीं है.
दूसरे बीज के धान तैयार
प्रभावित किसानों ने आरोप लगाते हुए बताया है कि धान बीज कंपनी के कस्टमर केयर नंबर से संपर्क भी किया. लेकिन संपर्क नहीं हो पाया है. गांव के करीब 40 से 50 किसानों ने इस कंपनी के बीज को अपने खेतों में लगाया है. सभी किसानों के धान के फसल खराब हो गए हैं. जबकि उसी खेत में दूसरे कंपनी के धान बीज भी लगाए गए हैं, लेकिन वह पूरी तरह से तैयार हो गए हैं. प्रभावित किसानों ने धान की फसलों को बचाने के लिए कई तरह के कीटनाशक का भी छिड़काव किया, लेकिन राहत नहीं मिली.