धमतरी: जिले में किसानों की जमीन अधिग्रहण किए बिना ही सड़क निर्माण करने का मामला सामने आया है. कीमती जमीन पर अवैध रूप से निर्माण कार्य होने से किसानों में नाराजगी है. किसानों ने प्रशासन से मुआवजा दिलाने की मांग की है. किसान अपनी मांगों को लेकर सोमवार को कलेक्टोरेट पहुंचे. जहां किसानों ने बताया कि ब्लॉक मुख्यालय मगरलोड से पांडुका तक रोड का चौड़ीकरण किया जा रहा है. इसके लिए कई किसानों के खेतों में निर्माण सामग्री डंप कर दी गई है. इससे उनकी जमीन खराब हो गई है.
धमतरी: किसानों के मुद्दे को लेकर भाजपा ने निकाली ट्रैक्टर रैली
किसान ने बताया कि खेतों में सड़क निर्माण शुरू करने से पहले किसानों से किसी तरह की अनुमति भी नहीं ली गई है. जबरदस्ती उसमें सड़क बनाई जा रही है. इससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. किसानों ने बताया कि अब तक करीब 47 किसान इससे प्रभावित हो चुके हैं. पिछले साल जिला प्रशासन से मुआवजा दिलाने की मांग की गई. इसके बावजूद भी अब तक इस ओर कोई पहल नहीं हुई है. इससे इलाके के तमाम किसानों में भारी आक्रोश है.