धमतरी :छत्तीसगढ़ में धान खरीदी के लिए सरकार किसानों को कई सुविधा मुहैया करा रही है,लेकिन इसके बावजूद किसानों को धान बेचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दूरस्थ इलाकों से किसानों को धान बेचने के लिए लंबी दूरी तय करना पड़ रहा है, किसानों ने क्षेत्र में धान खरीदी की सुविधा मिलने की मांग की है.
धमतरी : धान खरीदी केंद्र दूर होने से किसान परेशान, घंटों सफर करने को मजबूर - अरौद उप खरीदी केंद्र
धान खरीदी दूर होने की वजह से किसान नाराज हैं. किसानों ने धान खरीदी की सुविधा अपने ही क्षेत्र में करने की मांग की है.
अरौद उप खरीदी केंद्र को इस साल बंद कर दिया गया है. जिसकी वजह से किसानों को 45 किलोमीटर दूर मजबूरन धान खरीदी के लिए आना पड़ता है. किसानों के फसल ज्यादा नहीं होने की वजह से केंद्र तक धान ले जाने में उनकी कमाई खर्च हो जाती है. मजबूरन किसानों को धान कोचियों को बेचना पड़ रहा है.
पढ़ें: रायगढ़: नाबालिग से दो अज्ञात युवकों ने किया गैंगरेप, 24 घंटे में हुए गिरफ्तार
किसानों ने उनके ही क्षेत्र में धान खरीदी होने की मांग की है. साथ ही उन्होंने पिछले साल की तरह उप खरीदी केंद्र खोले जाने की मांग की है.इस मामले में जिला प्रशासन ने ग्रामीणों की मांग पर सप्ताह में इस क्षेत्र में धान खरीदी करने की योजना बनाने की बात कही है.