छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Dhamtari News : घर का नाम सीएम भूपेश के नाम, कर्ज माफी के बाद पूरी की भाई की इच्छा - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति लोगों का स्नेह किसी से छिपा नहीं है. एक ऐसा ही अनोखा मामला धमतरी के भोयना गांव में देखने को मिला है.जहां एक परिवार ने अपने घर का नाम ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम पर रख दिया है.

Farmer love for CM Bhupesh in Dhamtari
सीएम भूपेश के नाम किसान का घर

By

Published : May 16, 2023, 4:51 PM IST

Updated : May 17, 2023, 3:59 PM IST

सीएम के नाम पर किया घर !

धमतरी : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने से पहले किसानों से वादा किया था कि उनके कर्ज माफ किये जाएंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सत्ता में आने के बाद किसानों से किये वादे पूरे किए . जिससे किसानों का कर्ज माफ हो गया. इससे प्रभावित एक किसान ने अपने घर का नाम ही भूपेश बघेल निवास कर दिया है. जो अब पूरे प्रदेश में काफी चर्चा में है. खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस किसान की तारीफ ट्वीट करके की है.

कहां है सीएम भूपेश के नाम का मकान :ये पूरा मामला धमतरी के भोयना गांव का है. जहां किसान अशोक देवांगन ने अपने घर का नाम भूपेश बघेल निवास रख दिया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुद इस घर का वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा है कि “अशोक कुमार देवांगन जी के इस प्यार के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं, आपके भाई स्वर्गीय बलराम देवांगन जी को विनम्र श्रद्धांजलि. वादा है कि भरोसा बरकरार रहेगा”

क्यों रखा घर का नाम :किसान अशोक देवांगन ने बताया कि उनके बड़े भाई स्वर्गीय बलराम देवांगन को भी कर्ज माफी का लाभ मिला था. उनका करीब 5 लाख का कर्ज माफ किया गया था. बलराम देवांगन ने उसी वक्त यह ठाना था कि वह इस कर्ज माफी की राशि से तीन कमरों का घर बनाएंगे और उस घर का नाम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम पर “भूपेश बघेल निवास” रखेंगे. लेकिन कोरोना काल में बलराम देवांगन का निधन हो गया. जिसके बाद उनकी ये इच्छा अधूरी रह गई. बड़े भाई के निधन के बाद खुद अशोक देवांगन ने घर का निर्माण पूरा कराया और अपने भाई की इच्छा के मुताबिक घर का नाम “भूपेश बघेल निवास” कर दिया.

  1. Chhattisgarh Liquor Scam: शराब घोटाला की इनसाइड स्टोरी, ईडी ने किया बड़ा खुलासा
  2. छत्तीसगढ़ में 2000 नहीं 10 हजार करोड़ रुपये का शराब घोटाला, भूपेश बघेल सरगना: AAP
  3. Maternity Leave: देश में जल्द लागू हो सकती है 9 महीने की मैटरनिटी लीव, नीति आयोग की सलाह

सीएम का परिवार जताएगा आभार :मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जो किसानों का कर्ज माफ किया है उससे किसानों को काफी लाभ हुआ है. इस कर्ज माफी का फायदा देवांगन परिवार को भी मिला है. अशोक देवांगन के भाई बलराम देवांगन पर कर्ज था वो भी माफ हुआ. अब देवांगन परिवार मुख्यमंत्री के धमतरी आने का इंतजार कर रहा है. जहां पूरा परिवार सीएम भूपेश बघेल से मिलकर धन्यवाद देगा.साथ ही गांव में हिंदी मीडियम स्कूल की मांग करेंगे. क्योंकि गांव के बच्चे पढ़ने के लिए शहर जाते हैं.जो नहीं जा सकते उनकी पढ़ाई छूट जाती है.

Last Updated : May 17, 2023, 3:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details