धमतरी:आपने हमेशा घर की छतों पर गमलों में फूल देखे होंगे. लेकिन जिले में एक ऐसा भी किसान है जो छत पर फूलों की जगह सब्जियों की फैदावर करता है. कुरुद में रहने वाले इस किसान ने अपने छत को ही अपना खेत बना लिया है.
धमतरी जिले के मगरलोड साकरा गांव के किसान टेकराम दीवान लगातार पिछले 2 सालों से अपने घर की छत में मौसम के हिसाब से अलग-अलग सब्जियों की खेती करते हैं. किसान अपनी छत पर टमाटर, बैगन(भाटा), मिर्च, फूलगोभी जैसी सब्जियां उगाकर अच्छी कमाई भी कर रहा है.
2 साल से कर रहे हैं ये काम
किसान टेकराम दीवान ने बताया कि उनको ये काम करते 2 साल हो गए हैं. छत में वह सब्जी उगाते हैं जिसमे छत के ऊपर झिल्ली बिछा कर बाल्टियों में पानी चढ़ाते हैं. टेकराम सुबह शाम छत पर लगी सब्जियों में पानी देते हैं. इन सब्जियों से वह अपने परिवार का भरण पोषण भी करते हैं.