छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पिता के नाम पर था सोसायटी में पंजीयन, मौत के बाद धान बेचने भटक रहा बेटा

पिता की मौत के बाद नया पंजीयन नहीं होने की वजह से एक किसान परेशान है. उसका धान सोसायटी नहीं खरीद रही है.

Farmer wandering to sell paddy in dhamtari
परेशान किसान

By

Published : Dec 10, 2019, 7:57 PM IST

धमतरी: जिले के नगरी में एक किसान, पिता की मौत से समस्या में फंस गया है. समस्या का हल नहीं निकलता देख किसान ने आत्महत्या करने की बात कही है.

पिता के नाम पर था सोसायटी में पंजीयन, मौत के बाद धान बेचने भटक रहा बेटा

दरअसल, किसान के पास 6 एकड़ की खेती है. जिससे करीब साढ़े तीन सौ कट्ठा धान की उपज हुई है. लेकिन धान बेचने से पहले ही किसान ललेश साहू के पिता बलदेव साहू की मौत हो गई.

सोसायटी में पंजीयन बलदेव साहू के नाम से है और अब नया पंजीयन नहीं हो सकता है. खाताधारक की मौत होने के कारण सोसायटी में धान नहीं बिक रहा है. किसान ने बताया कि 'फौती कटवाने के लिए नया पंजीयन नहीं हो रहा है'. किसान ललेश साहू के ऊपर करीब 14 हजार रुपए का कर्ज भी है.

पढ़ें :धमतरी : धान खरीदी केंद्र दूर होने से किसान परेशान, घंटों सफर करने को मजबूर

कोचियों को धान बेचने को मजबूर

परेशान किसान ललेश साहू अधिकारीयों के चक्कर काट रहा है लेकिन कोई हल नहीं निकला. किसान कर्ज पटाने के लिए धान को औने-पौने दाम पर कोचियों को बेचने के लिए मजबूर है.

पढ़ें :चुनाव से पहले बीजेपी को झटका, उमाशंकर साहू ने थामा कांग्रेस का दामन

SDM ने दिया आश्वासन

किसान ने कहा कि प्रशासन उसकी समस्या का समाधान करें और धान खरीदे. हालांकि नगरी के SDM ने आश्वस्थ किया है कि 'जल्द ललेश साहू की समस्या का समाधान किया जाएगा'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details