धमतरी: जिले के नगरी में एक किसान, पिता की मौत से समस्या में फंस गया है. समस्या का हल नहीं निकलता देख किसान ने आत्महत्या करने की बात कही है.
दरअसल, किसान के पास 6 एकड़ की खेती है. जिससे करीब साढ़े तीन सौ कट्ठा धान की उपज हुई है. लेकिन धान बेचने से पहले ही किसान ललेश साहू के पिता बलदेव साहू की मौत हो गई.
सोसायटी में पंजीयन बलदेव साहू के नाम से है और अब नया पंजीयन नहीं हो सकता है. खाताधारक की मौत होने के कारण सोसायटी में धान नहीं बिक रहा है. किसान ने बताया कि 'फौती कटवाने के लिए नया पंजीयन नहीं हो रहा है'. किसान ललेश साहू के ऊपर करीब 14 हजार रुपए का कर्ज भी है.
पढ़ें :धमतरी : धान खरीदी केंद्र दूर होने से किसान परेशान, घंटों सफर करने को मजबूर