छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय किसान मोर्चा और मतदाता जागृति मंच ने धमतरी विधायक रंजना साहू का पुतला किया दहन

राष्ट्रीय किसान मोर्चा और मतदाता जागृति मंच ने धमतरी विधायक रंजना साहू का पुतला दहन किया. क्षेत्रवासियों को गुमराह करने की झूठी खबर प्रकाशित करवाकर किसानों को अपमानित का आरोप लगाकर गांधी मैदान में विधायक रंजना साहू का पुतला दहन किया गया.

Farmer burnt effigy
किसानों ने किया पुतला दहन

By

Published : Dec 16, 2020, 12:07 PM IST

Updated : Dec 17, 2020, 6:27 AM IST

धमतरी: क्षेत्रवासियों को गुमराह करने के लिए झूठी खबर प्रकाशित करवाकर किसानों को अपमानित करने का आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय किसान मोर्चा और राष्ट्रीय मतदाता जागृति मंच ने गांधी मैदान में विधायक रंजना साहू का पुतला दहन किया. इस दौरान राष्ट्रीय किसान मोर्चा और राष्ट्रीय मतदाता जागृति मंच के लोगों के साथ पुलिस की झड़प भी हुई.

धमतरी विधायक रंजना साहू का पुतला दहन


दरअसल केंद्र सरकार द्वारा पारित तीनों किसान बिल को वापस लेने की मांग करते हुए संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वावधान में दिल्ली बॉर्डर पर पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश सहित देशभर के लाखों किसान अपने परिवार सहित पिछले 20 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. आंदोलन के समर्थन में 14 दिसंबर को देशभर के जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया गया. इसी कड़ी में धमतरी जिले में भी किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए तीनों कृषि बिल की वापसी की मांग को लेकर घड़ी चौक पर किसानों ने रैली निकालकर एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.

विधायक रंजना साहू का पुतला दहन

किसान नेता लीलाराम साहू ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, धमतरी विधायक के दिए गए समय पर किसानों का प्रतिनिधिमंडल कृषि बिल पर चर्चा करने उनके घर पहुंचा. जहां किसानों के लिए बैठने तक की भी व्यवस्था नहीं की गई थी. किसानों का प्रतिनिधिमंडल विधायक के घर के दरवाजे के सामने जमीन पर ही बैठकर विधायक का इंतजार करता रहा. घंटों इंतजार करने के बाद भी धमतरी विधायक बाहर नहीं निकलीं, जिससे किसान नाराज हो गए और नारेबाजी करते हुए वापस लौट आए. किसान नेता ने कहा कि धमतरी विधायक रंजना साहू ने अपना दोहरा चरित्र दिखाते हुए हाथ में आरती की थाल लिए फोटो खिंचवाकर विभिन्न समाचार पत्रों में झूठी खबर प्रकाशित करवाई कि वे छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के साथ किसानों का इंतजार करती रहीं, पर किसान उनसे मिलने नहीं पहुंचे, जबकि किसान उनके घर के दरवाजे पर घंटों उनका इंतजार करते रहे और आखिर में वापस लौट आए.

पढ़ें: बिलासपुर: किसान आंदोलन को मिला रेलवे मजदूर यूनियन का समर्थन, निकाली विशाल रैली

विधायक रंजना साहू के इस्तीफे की मांग

किसान नेता ने विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस प्रकार झूठी खबर प्रकाशित करवाकर किसान विरोधी रवैया और अन्नदाताओं का अपमान करने से वे नाराज हैं. इस अवसर पर संयुक्त मोर्चा के विधिक सलाहकार अधिवक्ता शत्रुघ्न साहू, राष्ट्रीय मतदाता जागृति मंच के जिला अध्यक्ष संजय चंद्राकर, राष्ट्रीय किसान मोर्चा के अध्यक्ष टिकेश्वर साहू ने संयुक्त रूप से बयान देते हुए कहा कि धमतरी विधायक रंजना साहू को झूठी खबर प्रकाशित करने और किसानों को अपमानित करने के लिए क्षेत्रवासियों से माफी मांगनी चाहिए और नैतिकता के नाते अपने पद से इस्तीफा दे देनी चाहिए.

Last Updated : Dec 17, 2020, 6:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details