छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

6 महीने पहले हुई बेटे की मौत, पुलिस कर रही पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार - Family pleading for justice in dhamtari

धमतरी के एक परिवार ने आज से 6 महीने पहले अपने बेटे को खो दिया था. बेटे के मौत का कारण अज्ञात है. परिवार का आरोप है बेटे के दोस्त ने ही उसकी जान ली है, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई एक्शन नहीं लिया है.

Family pleading for justice on son death at dhamtari
परिवार ने लगाई गुहार

By

Published : Jul 10, 2020, 8:56 PM IST

धमतरी : जिले के मगरलोड थाना परसवानी की रहने वाली देवला बाई बीते 6 महीने से न्याय की गुहार लगा रही है. दरअसल, देवला बाई ने अपना बेटा खो दिया है. जनवरी महीने में किसी ने बेटे बोधन पर जानलेवा हमला किया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. अब बेटे को खो चुकी मां अपराधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही है.

बेटे की मौत पर परिवार लगा रहा गुहार

बता दें कि, घटना मगरलोड थाना क्षेत्र के परसवानी गांव की है, जहां जनवरी में ये वारदात हुई थी. 5 जनवरी को बोधन अपने करीबी दोस्त डेमन के साथ खुशी-खुशी मेला देखने गया था. देवला बाई का कहना है कि, मेले से जब दोनों लौटे तो बोधन बेसुध था. जिसे डेमन ने घर में लाकर सुला दिया और उसे चादर से ढक दिया. साथ ही डेमन ने ये भी कहा था कि बोधन ने बहुत शराब पी रखी है, उसे उठाएं न.

क्या है पूरी कहानी

मां ने डेमन पर भरोसा करके चादर नहीं हटाया. सुबह जब बोधन नहीं उठा तो मां ने चादर हटाकर देखा तो, बोधन गंभीर रूप से घायल था. उसके सिर और चेहरे पर गंभीर रूप से चोट लगी थी. परिवार ने बोधन को अस्पताल में एडमिट कराया, लेकिन मगरलोड के डॉक्टर ने बोधन को रायपुर रेफर कर दिया था. घटना के सात दिन के बाद बोधन की मौत हो गई.

परिवार 6 महीने से भटक रहा

वहीं मां का खुला आरोप है कि, उसके बेटे का हत्यारा और कोई नहीं बल्कि उसका दोस्त डेमन ही है. वहीं परिवार का कहना है कि पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज नहीं की है और न ही कोई ठोस जांच की. अब बुजुर्ग देवला बाई और परिवार पुलिस स्टेशन से लेकर अधिकारियों तक के दफ्तर का चक्कर लगा रहे हैं.

आवेदन की कॉपी

बेटे की हत्या की आशंका जताई है
वहीं इस केस में ASP मनीषा ठाकुर रावटे का कहना है कि, मृतक के परिवार ने बेटे की हत्या का आशंका जताई है. इस पर जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही जांच आगे बढ़ाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details