छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी में फर्जी CID अफसर गिरफ्तार - फर्जी CID अफसर गिरफ्तार

धमतरी में खुद को पुलिस अधिकारी बताकर घूम रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Fake CID officer arrested in Dhamtari
धमतरी में फर्जी CID अफसर गिरफ्तार

By

Published : Apr 12, 2021, 9:16 PM IST

Updated : Apr 13, 2021, 7:20 PM IST

धमतरी:छत्तीसगढ़ के धमतरी में खुद को पुलिस अधिकारी बताकर शहर में घूम रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कोतवाली थाना क्षेत्र में कार में नीली बत्ती लगाकर एक शख्स घूम रहा था. खुद को सीआईडी अफसर बताते हुए वो कॉम्बेट वर्दी में तेज रफ्तार से कार चला रहा था. आरोपी के पास से वॉकी-टॉकी, माइक कैमरा भी मिला है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

धमतरी में फर्जी CID अफसर गिरफ्तार

धमतरी सिविल लाइन के पीछे रहने वाला अजय दास अपनी गाड़ी में ऑल इंडिया क्राइम, सीआईडी लिखकर घूम रहा था. उससे जब पुलिस अधिकारियों ने रोक कर पूछताछ की तो आरोपी की असलियत सामने आई. व्यक्ति कॉम्बेट ऑपरेशन के दौरान पुलिस द्वारा पहने जाने वाली वेशभूषा में था.

बिलासपुर में सब्जी बेचने वाले पर दिन-दहाड़े चाकू से हमला

आरोपी के पास से वॉकी-टॉकी भी बरामद

कोतवाली थाना प्रभारी नवनीत पाटिल ने बताया कि आरोपी अजय दास को धारा 170, 419 के तहत गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि खुद को पुलिस अधिकारी बताकर आरोपी शहर में घूम रहा था. आरोपी के पास से पुलिस ने वॉकी-टॉकी, कैमरा माइक और कार बरामद किया है.

Last Updated : Apr 13, 2021, 7:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details