छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जानिए अजय चंद्राकर के किस बात पर लखमा ने दी उन्हें महुआ दारू पीने की नसीहत - अजय चंद्राकर के बयान पर लखमा का पलटवार

कांग्रेस की सरकार पर सीधे हमला करते हुए भूपेश सरकार के फ्लैगशिप प्रोग्राम नरवा, गरवा, घुरुवा अउ बारी योजना को बेवजह बताया. साथ ही हरेली के सरकारीकरण करने का आरोप लगाया.

अजय चंद्राकर

By

Published : Aug 2, 2019, 11:12 AM IST

Updated : Aug 2, 2019, 5:11 PM IST

धमतरी: पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर संभाग स्तरीय बैठक में शामिल होने गुरुवार धमतरी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की सरकार पर सीधे हमला करते हुए भूपेश सरकार के फ्लैगशिप प्रोग्राम नरवा, गरवा, घुरुवा अउ बारी योजना को बेवजह बताया. साथ ही हरेली के सरकारीकरण करने का आरोप लगाया.

अजय चंद्राकर ने कांग्रेस सरकार पर कसा तंज

अजय चंद्राकर ने सरकार का मजाक उड़ाने के अंदाज में कहा कि सरकार के पास कोई एजेंडा नहीं है. कोई काम नहीं है इसलिए बेवजह ही हरेली का सरकारीकरण किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश में बढ़ते शराबखोरी को सरकार की विफलता बताते हुए कहा कि "जय हो नरवा, घुरुवा, बारी, दारू पी के मस्त रहो संगवारी"

चंद्राकर के बयान पर लखमा का पलटवार
इससे पहले भी अजय चंद्राकर ने बिजली बिल हाफ और कर्जमाफी की मांग को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है. वहीं गौठान के लोकार्पण के लिए धमतरी के पोटियाडीह गांव पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने अजय चंद्राकर के इस बयान पर पलटवार करते हुए का कि 'अजय चंद्राकर के पेट में दर्द है, तो उन्हें महुआ दारू पीना चाहिए.'

Last Updated : Aug 2, 2019, 5:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details