छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी: मंत्री कवासी लखमा ने कोरोना वॉरियर्स को दी श्रद्धांजलि - मतरी वासियों ने श्रद्धांजलि दी

धमतरी में स्वंतत्रता दिवस के पहले कोरोना योद्धाओं को श्रद्धांजलि दी गई . इस दौरान आबकारी मंत्री कवासी लखमा और धमतरी विधायक, कलेक्टर सहित स्थानीय लोग शामिल हुए. जहां सभी ने कोरोना वॉरियर्स को श्रद्धांजलि दी.

excise-minister-kawasi-lakhma-pays-tribute-to-corona-warriors-in-dhamtari
मंत्री कवासी लखमा ने कोरोना वॉरियर्स को दी श्रद्धांजलि

By

Published : Aug 15, 2020, 4:33 AM IST

धमतरी: देशभर में कोरोना संक्रमण से लड़ाई लड़ते हुए मौत के शिकार हुए कोरोना योद्धाओं को धमतरी वासियों ने श्रद्धांजलि दी है. जिले वासियों ने कोरोना वायरस का शिकार होकर काल के गाल में समा चुके डॉक्टर, पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी, सफाईकर्मी सहित सभी कोरोना वॉरियर्स की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया. साथ ही जिले के लोगों ने दीया जलाकर श्रद्धाजलि दी है. इस दौरान आबकारी मंत्री कवासी लखमा और धमतरी विधायक, कलेक्टर सहित स्थानीय लोग शामिल हुए.

मंत्री कवासी लखमा ने कोरोना योद्धाओं दी श्रद्धांजलि

महासमुंद : गोधन न्याय योजना की शुरुआत, मांदर की थाप पर नाचे मंत्री कवासी लखमा

शहर के लोगों ने कोरोना योद्धाओं को स्वतंत्रता दिवस के पहले दीया जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने कोरोना से लड़ते लड़ते अपनी जान दे दी. धमतरी वासियों ने उनकी शहादत को भी प्रणाम किया है. साथ ही उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने के लिए परमात्मा से प्राथना की है. कोरोना योद्धाओं के शहादत को याद करते हुए धमतरी के लोगों ने श्रद्धांजलि दी. यह कार्यक्रम शहर के घड़ी चौक में आयोजित की गई थी.

कोरोना वॉरियर्स को दी श्रद्धांजलि

महिलाओं के बनाए उत्पाद को देख खुश हुए मंत्री कवासी लखमा, जिला प्रशासन को दी बधाई

200 डॉक्टरों की मौत कोरोना से हुई

गौरतलब है कि देशभर लोगों की सेवा में लगे 200 डॉक्टरों की मौत कोरोना से हुई है. साथ ही हजारों की संख्या में स्वास्थ्यकर्मियों ने अपनी जान गंवाई है. इसके अलावा स्वच्छताकर्मियों सहित अधिकारी और पुलिसकर्मियों ने भी अपनी जान गवाई है. जिनको धमतरी वासियों ने स्वतंत्रता दिवस के पहले दीया जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details