धमतरी:जिले के छाती गाँव स्थित शराब दुकान में मारपीट का मामला सामने आया है. यहां सहायक जिला अधिकारी पर सेल्समैन को पीटने का आरोप लगा है. इस घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इधर इस मामले की जानकारी कलेक्टर को लगी जिसके बाद कलेक्टर ने जांच का आदेश देते हुए टीम गठित की है. वहीं इस मामले में धमतरी SDM से 3 दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी गई है.
आबकारी अधिकारी पर सेल्समैन की पिटाई का आरोप, कलेक्टर ने जांच टीम बनाई - कलेक्टर
जिले में मारपीट का मामला सामने आया है. जहां एक अधिकारी पर कर्मचारी के साथ मारपीट का आरोप है. मामले की जांच के लिए टीम गठित की है.
सेल्समैन की पिटाई
जानकारी के मुताबिक शराब दुकान में आबकारी अधिकारी चंद्रहास यदु ने शराब दुकान में काम करने वाले सेल्समैन हीराधर साहू के साथ मारपीट की. जिसके बाद ये खबर सोशल मीडिया पर फैल गई. इसके बाद कलेक्टर ने इसके लिए जांच टीम गठित की है और जल्द रिपोर्ट सौंपने को कहा है. वहीं मारपीट की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है.