छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नगर सरकार: आज भी मूलभूत समस्याओं से जूझ रही है भखारा नगर पंचायत

धमतरी जिला मुख्यालय से 22 किलोमीटर की दूरी पर भखारा नगर पंचायत है. धमतरी के अलावा भखारा की कई शहरों से कनेक्टविटी अच्छी है, जिसकी वजह से इस नगर पंचायत का विकास तेजी से हुआ है. भखारा नगर पंचायत में करीब 15 वार्ड हैं. ज्यादातर वार्डों में पार्षद कांग्रेस समर्थित हैं.

भखारा नगर पंचायत

By

Published : Oct 10, 2019, 11:56 PM IST

Updated : Oct 11, 2019, 10:04 PM IST

धमतरी: जिला मुख्यालय से 22 किलोमीटर की दूरी पर स्थित भखारा नगर पंचायत प्रदेश के कई शहरों से सीधे जुड़ी है. बेहतर कनेक्टविटी के कारण नगर पंचायत का विकास भी तेजी से हुआ है. यहां की चौड़ी सड़कें, कॉलेज, खेल मैदान, बायपास रोड किसी बड़े शहर जैसे लगते हैं. यहां के लोगों के बारे में भी कहा जाता है कि वे काफी जागरूक हैं. यहां समय-समय पर राजनीतिक उठापठक देखने को मिलती रहती है.

मूलभूत समस्याओं से जूझ रहा है भखारा नगर पंचायत

राजधानी रायपुर से काफी नजदीक

  • भखारा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से काफी नजदीक है.
  • भखारा रायपुर से पाटन शहर को भी जोड़ती है.
  • इलाके के भठेली गांव को जोड़कर भखारा नगर पंचायत की नींव रखी गई थी.
  • भखारा को 8 नवंबर 2008 को नगर पंचायत का दर्जा दिया गया.
  • नगर पंचायत बनने के बाद यहां तोजी से विकास हुआ.
  • नगर में कॉलेज, खेल मैदान, थाना, विद्युत सब स्टेशन, बाजार, वाटर फिल्टर प्लांट, रोड कनेक्टिविटी के साथ बायपास रोड का निर्माण कराया गया.

ज्यादातर वार्डों पर कांग्रेस का कब्जा

  • नगर पंचायत भखारा भठेली के पहले मनोनीत अध्यक्ष हुपेन्द्र सोन को बनाया गया. जो तत्कालीन ग्राम पंचायत भठेली के सरपंच थे. नगर पंचायत के चुनाव में बीजेपी के हरख जैन को कांग्रेस के भरत नाहर ने महज 3 वोटों से पटखनी दी. तब से आज तक यहां कांग्रेस का ही कब्जा है.
  • वर्तमान में कांग्रेस के विनोद साहू ने बीजेपी के गैंदलाल साहू को 488 वोटों से मात देकर नगर पंचायत में अध्यक्ष के पद पर काबिज हैं.
  • खारा नगर पंचायत में 15 वार्ड है, जिसमें ज्यादातर पर कांग्रेस के पार्षद काबिज हैं.

पेयजल, आवासीय पट्टा मुख्य समस्या

  • करीब 6567 जनसंख्या वाले नगर पंचायत में कुल 5942 मतदाता हैं. इसमें 2998 महिला और 2944 पुरुष मतदाताओं की संख्या है.
  • विकास कार्यों के साथ नगर पंचायत में समस्याओं का भी अंबार है.
  • वार्डों में साफ सफाई का अभाव है. पेयजल, आवासीय पट्टा, स्टेडियम के साथ चारागाह यहां एक बड़ी समस्या है.
Last Updated : Oct 11, 2019, 10:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details