छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी में लगा टोटल लॉकडाउन खत्म, कलेक्टर ने की सतर्कता बरतने की अपील - टोटल लॉकडाउन खत्म

1 अक्टूबर की सुबह 6 बजे से धमतरी में लगा लॉकडाउन समाप्त हो जाएगा. लाॅकडाउन खत्म होते ही एक अक्टूबर की सुबह से ही जिले में व्यावसायिक गतिविधियों पर लगी रोक खत्म हो जाएगी और दुकानें और व्यावसायिक संस्थान खोले जा सकेंगे.

end of Total lockdown
कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य

By

Published : Oct 1, 2020, 4:02 AM IST

Updated : Oct 1, 2020, 5:50 AM IST

धमतरी:कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य ने जिले के नगरीय निकायों के सभी वार्डों को 22 से 30 सितंबर तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया था. एक अक्टूबर की सुबह 6 बजे से धमतरी में लगा लॉकडाउन समाप्त हो जाएगा. लाॅकडाउन खत्म होते ही एक अक्टूबर की सुबह से ही जिले में व्यावसायिक गतिविधियों पर लगी रोक खत्म हो जाएगी और दुकानें और व्यावसायिक संस्थान खोले जा सकेंगे. पेट्रोल पंप और मेडिकल की दुकानें अपने निर्धारित समय तक खुलेंगी.

कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य

लाॅकडाउन खत्म होने के बाद भी जिले वासियों को कोविड प्रोटोकाॅल का पूरी तरह पालन करना होगा. प्रोटोकाॅल के उल्लंघन पर सख्त दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी. जिले के विभिन्न व्यापारी संघ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक लेकर कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण से भविष्य में एहतियात बरतने और अब तक की कोरोना संबंधित जानकारी सभी को दी. उन्होंने कोरोना के व्यापक रूप को देखते हुए सभी को हर तरह से सतर्क रहकर सामान्य जीवन जीने का प्रयास करने पर जोर दिया.

पढ़ें-कोरबा में आज से लॉकडाउन खत्म, करना होगा कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में इस बैठक में व्यापारी संघ और लोगों के लॉकडाउन की अवधि में मिले सहयोग को सराहा. इस मौके पर कलेक्टर ने अपील की कि यदि किसी को सर्दी-खांसी, बुखार है, तो इसकी जांच जरूर करा लें. कलेक्टर ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव और सुरक्षा के लिए सभी व्यापारी संघ प्रस्ताव पारित कर प्रतिष्ठान खोले रखने का समय तय करें. बैठक में मांग की गई कि सभी प्रतिष्ठान को सप्ताह में एक ही दिन बंद किया जाए. जिससे लोगों को अनावश्यक परेशानी ना हो.

Last Updated : Oct 1, 2020, 5:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details