छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी फॉरेस्ट रेंज में तीन हाथियों ने फैलाई दहशत, वन विभाग ने जारी किया अलर्ट - गजराज वाहन

elephants spread panic in Dhamtari धमतरी जिले के डूबान क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से हाथियों का तीन सदस्यीय दल घूम रहा है. हाथियों की आवाजाही को देखते हुए वन विभाग की टीम ने अकलाडोंगरी, कोड़ेगांव रैयत मार्ग को ब्लॉक कर दिया है. वन कर्मी ग्रामीणों को अलर्ट करने के लिए मुनादी कराकर सूचना भी दे रहे हैं. वन विभाग के कर्मचारी लगातार ग्रामीणों के संपर्क में हैं.

elephants spread panic in Dhamtari
धमतरी फॉरेस्ट रेंज में तीन हाथियों ने फैलाई दहशत

By

Published : Nov 25, 2022, 11:19 PM IST

धमतरी: धमतरी फॉरेस्ट रेंज के अकला डोंगरी में तीन हाथियों के कारण दहशत elephants spread panic in Dhamtari Forest Range) फैली हुई है. हाथी लगातार मेन रोड के आसपास घूम रहे है. खतरे को देखते हुए वन विभाग ने रास्ता बंद करा दिया है. इसी रास्ते पर हाथी के हमले में एक युवक की पहले मौत हो चुकी है. वन विभाग ने आसपास के इलाके में अलर्ट जारी किया है. गांवों में मुनादी करवाई जा रही है. जो लोग हाथियों के कारण घर नहीं लौट पाए थे, उन्हें गजराज वाहन की मदद से घर भेजा जा रहा है. धमतरी रेंजर ने बताया कि इनमे से एक हाथी काफी आक्रामक है. इसलिए सावधान रहना बेहद जरूरी है. elephants spread panic in Dhamtari

लगातार ग्रामीणों के संपर्क में हैं वन विभाग के कर्मचारी
डूबान क्षेत्र में घूम रहे तीन हाथी: धमतरी जिले के डुबान क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से हाथियों का तीन सदस्यीय दल घूम रहा है. हाथियों की आवाजाही को देखते हुए वन विभाग की टीम ने अकलाडोंगरी, कोड़ेगांव रैयत मार्ग को ब्लॉक कर दिया है. हाथियों पर नजर रखने के लिए गजराज वाहन के माध्यम से वन विभाग के कर्मी ग्रामीण इलाके में काम कर रहे हैं. 23-24 नवम्बर को तीनों हाथियों का दल अलग-अलग हो गया था. दो हाथी सटियारा बीट में, एक हाथी माटेगहन क्षेत्र में घूम रहा था. जो फिर से एक हो गये हैं. हाथियों की दहशत से ग्रामीणों की आवाजाही भी प्रभावित हुई है. forest department on alert mode

यह भी पढ़ें:धमतरी में दुष्कर्म पीड़िता एसपी दफ्तर के सामने धरने पर बैठी

लगातार ग्रामीणों के संपर्क में वनकर्मी: धमतरी रेंजर ने बताया कि "जिस इलाके में हाथी विचरण कर रहा है, उस क्षेत्र के मार्ग को ब्लॉक किया गया है. ताकि किसी प्रकार की कोई दुर्घटना न हो. वन कर्मी ग्रामीणों को अलर्ट करने के लिए मुनादी कराकर सूचना भी दे रहे हैं. वन विभाग के कर्मचारी लगातार ग्रामीणों के संपर्क में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details