धमतरी: बीते कुछ दिनों से धमतरी वन परिक्षेत्र में हाथियों ने अपना डेरा जमा लिया है. ये हाथी विश्रामपुर से होते हुए अब गंगरेल बांध के करीब पहुंच गए हैं. हाथी गंगरेल पर्यटन क्षेत्र के आसपास ही विचरण कर रहे हैं. ऐसे में किसी भी तरह की दुर्घटना को ध्यान में रखते हुए अब जिला प्रशासन ने गंगरेल पर्यटन क्षेत्र के गार्डन, बगीचा, अंगारमोती परिसर में पर्यटकों के दर्शन और वाटर स्पोर्ट्स सहित तमाम गतिविधियों पर रोक लगा दी है. इसके अलावा जिन जिन गांवों में हाथियों की मौजूदगी है उन गांवों में हाई अलर्ट जारी किया गया है.
धमतरी वन परिक्षेत्र में पिछले कई महीनों से चंदा हाथियों के दल ने उत्पात मचा रखा है. हाथियों का दल गांव में घूम-घूमकर किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ घरों और खलिहानों को भी नुकसान पहुंचाया है. इससे ग्रामीणों दहशत में है.
हाथी के कुचलने से युवक की मौत या हत्या ?, वन विभाग का विरोध कर रहे ग्रामीण