छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी में मानव-हाथी द्वंद: धमतरी में हाथी ने महिला को कुचलकर मार डाला - धमतरी में हाथी ने महिला को कुचलकर मार डाला

धमतरी के मगरलोड के पारधी गांव में एक आदिवासी महिला को हाथी ने कुचल कर मार (Elephant kills woman in Dhamtari ) डाला. महिला का क्षत-विक्षत शव शनिवार सुबह मिला.

Elephant kills woman
हाथी ने महिला को कुचलकर मार डाला

By

Published : May 14, 2022, 3:19 PM IST

धमतरी: धमतरी जिले में हाथियों का आतंक लगातार जारी है. एक बार फिर एक महिला को हाथी ने कुचलकर मार (Elephant kills woman in Dhamtari ) डाला. धमतरी के मगरलोड के दक्षिण सिंगपुर रेंज के पारधी गांव की यह घटना है. यहां एक आदिवासी महिला को हाथी ने कुचलकर मौत के घाट उतार दिया.

धमतरी में मानव हाथी द्वंद

महिला पर हाथी ने किया हमला: धमतरी जिले में हाथियों के दल ने बीती रात मगरलोड के दक्षिण सिंगपुर रेंज के पारधी गांव में सोई हुई आदिवासी महिला को कुचल कर मार डाला. घटनास्थल पर महिला का शव क्षत-विक्षत अवस्था में बिखरा पड़ा था. शनिवार सुबह घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और मगरलोड पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे.

हाथियों में महिला के झोपड़ी को किया तहस-नहस:बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात चंदा हाथियों का दल सिंगपुर इलाके में पहुंचा. यहां हाथी ने महिला को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया. महिला का शव घटनास्थल पर क्षत-विक्षत अवस्था में पाया गया. हाथियों के दल ने आदिवासी महिला की झोपड़ी को भी तहस-नहस कर दिया.

यह भी पढ़ें:कोरबा में लेमरू हाथी रिजर्व के कारण कम हुए जनहानि के प्रकरण, हाथी-मानव द्वंद में भी आई कमी

कईयों की हो चुकी है मौत:उत्तर सिंगपुर रेंज के जंगलों में अभी चंदा दल के 22 हाथियों की मौजूदगी है. हाथियों के दल पर वन विभाग की टीम लगातार निगरानी रखी हुई है. बीते दिनों नगरी -सिहावा और टाइगर रिजर्व के जंगल में एक के बाद एक हाथी ने मासूम बच्ची सहित पांच लोगों को मौत के घाट उतार दिया था. इस घटना से पूरा इलाका सहम उठा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details