धमतरी: दंतैल हाथियों का आतंक धमतरी के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार जारी है. मंगलवार को हाथी ने बोरसी शराब दुकान के पास एक युवक की कुचलकर जान ले ली है. हाथी के हमले के बाद घटनास्थल पर युवक का शव दो टुकड़ों में मिला. पूरा मामला धमतरी के मगरलोड ब्लॉक का है. जिले में एक के बाद एक लगातार हो रहे हाथियों के हमले से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
युवक को हाथी ने पटक पटक कर मारा: डीएफओ मयंक पांडेय ने बताया कि " यह घटना संभवत: 7 तारीख की रात की है. मगरलोड के बोरसी शराब दुकान के पास हाथी ने युवक को कुचल कर मार डाला. मृतक युवक ने शराब पी रखी थी. इससे पहले भी रेंज अफसर द्वारा शराब दुकानों में जाकर लोगों को समझाइश दी गई थी कि शराब पीकर जंगल के आस पास ना घूमें. लेकिन लोग यह मानने को तैयार नहीं है कि शराब पीकर घने जंगलों में जाना खतरनाक है. शराब की गंध से हाथी आकर्षित होता है और इंसानों तक पहुंचने के बाद उन पर हमला कर देता है.
Elephant killed villager in Dhamtari: धमतरी में एक बार फिर हाथी ने ली ग्रामीण की जान, दो टुकड़ों में बंटा मिला शव - डीएफओ ने जंगल में ना जाने की दी हिदायत
धमतरी में दंतैल हाथियों का आतंक लगातार जारी है. मंगलवार की रात हाथी ने धमतरी के मगरलोड ब्लॉक में बोरसी शराब दुकान के पास एक युवक की कुचलकर जान ले ली है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. Dhamtari latest news
यह भी पढ़ें:Elephant Attack: गरियाबंद में हाथी के हमले में महिला की मौत, हाई अलर्ट पर वन विभाग
डीएफओ ने जंगल में ना जाने की दी हिदायत: डीएफओ मयंक पांडेय ने अपील करते हुए कहा कि "यदि आप शराब का सेवन करते हैं तो अपने घरों में ही रहें. घने जंगल की ओर बिलकुल न जाएं. लगातार हाथी इस क्षेत्र में घूम रहे हैं. इसके साथ ही गांवों में मुनादी भी कराई जा रही है. रातभर हम गांवों में घूम रहे हैं." वन विभाग ने परिजनों को 25 हजार मुआवजा दिया है. इससे पहले सोमवार को भी चारभाटा गांव में हाथियों का कहर टूटा. हाथियों ने मोहेरा निवासी सुखराम कमार को कुचलकर मार डाला था.