धमतरी: शहर की सत्ता के बाद अब ग्रामसत्ता के लिए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. जिले के चार ब्लॉकों में कुल 373 पंचायत हैं, जिनमें कुल वार्डों की संख्या 5 हजार 290 हैं. लेकिन 3 पंचायतों और 48 पंचों का कार्यकाल अभी पूरा नहीं हुआ है. इसलिए सिर्फ 370 पंचायतों और 5 हजार 242 वार्डों में ही निर्वाचन होगा. इसी तरह चार जनपदों के 98 सीटों के लिए भी चुनाव होना है. जिला पंचायत की 13 सीटों के लिए निर्वाचन पूरा किया जाएगा.
बताया जा रहा है कि इस निर्वाचन में जिले के 4 लाख 94 हजार मतदाता वोट डाल सकेंगे. सभी चार ब्लॉक में इसके लिए कुल 958 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 190 संवेदनशील और 139 अतिसंवेदनशील चिन्हित किए गए हैं. 30 दिसंबर से 6 जनवरी तक नामांकन फार्म लिए जाएंगे. वहीं 7 जनवरी को स्क्रूटनी होगी और 9 जनवरी तक नाम वापसी का समय रहेगा.