धमतरी :पंचायत चुनाव में मतदान के लिये 7 दिन बाकी हैं, लिहाजा ग्रामीण इलाकों में प्रचार-प्रसार जोर पकड़ने लगा है. गांव की गलियों से लेकर पेड़ों और दीवारों पर चुनावी बैनर पोस्टर टंगे हैं. तो कहीं वाल पेंटिंग चल रही है. बैनर पोस्टरों के जरिए प्रत्याशी अपने चुनाव चिन्ह पर वोट डालने की अपील करते दिखाई दे रहे हैं. दरअसल ये त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव है जिसमें एक साथ पंच,सरपंच,जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी मैदान में है. एक मतदाता एक बार में चार वोट डालेगा. इस जंग में पार्टियों के समर्थन वाले प्रत्याशियों के साथ स्वतंत्र प्रत्याशी भी भाग्य आजमा रहे हैं . सभी प्रचार के लिये पूरी ताकत लगा रहे हैं.प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने के लिए दिलचस्प तरीके अपना रहे हैं.
जबरदस्त है मुकाबला
विकासखंड धमतरी में कुल 1420 पंच के लिए चुनाव हो रहे हैं. जिसमें से 369 पंच निर्विरोध चुने गए हैं. अब बचे 1051 पद के लिए 2638 प्रत्याशी मैदान में है. इसी तरह 94 सरपंच पद के लिए चुनाव की प्रक्रिया जारी है जिसमें से 4 पंचायतों में सरपंच का निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है. अब 90 सरपंच पद के लिए 331 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वही जनपद सदस्य के लिए सभी 25 सीटों पर कुल 66 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
कुरूद विकासखंड में 1564 पंच पद में से 295 पंच प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए हैं. बचे 1269 पंच पद पर 2915 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं सरपंच पद के 105 पदों में से किसी एक पद पर किसी ने पर्चा नहीं भरा 2 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है. शेष 102 सरपंच पद के लिए 370 प्रत्याशी मैदान में है. यहां 25 जनपद सदस्य में से एक पद पर निर्विरोध चुनाव हुआ है बाकी 24 सीटों पर 63 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं .