छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी में दो अलग-अलग चोरी का खुलासा, एक नाबालिग समेत 8 गिरफ्तार - धमतरी न्यूज

धमतरी पुलिस ने दो अलग-अलग चोरी मामले में पुलिस ने नाबालिग समेत आठ आरोपियों गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 17 नए एंड्रॉयड और कीपैड मोबाइल और 7 बाइक भी बरामद किया गया है. जिसकी कीमत 4 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है.

eight-thieves-arrested-in-dhamtari
धमतरी में दो अलग-अलग चोरी का खुलासा

By

Published : Jul 17, 2021, 9:31 PM IST

Updated : Jul 17, 2021, 10:05 PM IST

धमतरी: दो अलग-अलग चोरी मामले में धमतरी पुलिस ने खुलासा किया है. जिसमें एक नाबालिग समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से 17 नए एंड्रॉयड और कीपैड मोबाइल जब्त किया गया है. वहीं 7 बाइक भी बरामद किया गया है. इस पूरे कार्रवाई में साइबर की टीम और अर्जुन पुलिस ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में चोरों को धर दबोचा है.

पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में हुए चोरी के कई मामलों का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि धमतरी के अर्जुनी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कई स्थानों पर अज्ञात चोरों ने रात में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया. संबलपुर इलाके में मोबाइल, नकद, बाइक चोरी और दुकान में लूट मामले में 8 लोगों को गिरफ्तारी की गई.

धमतरी में दो अलग-अलग चोरी का खुलासा.

जगदलपुर: ट्रक चोरी करने वाले शातिर चोरों को बोधघाट पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सिहावा चौक से अज्ञात चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. सूचना के आधार पर एक नाबालिग समेत 8 आरोपियों को पकड़ा गया है. इनके पास से 7 बाइक जब्त किया गया है. जिसकी कीमत 3 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है. वहीं एक लाख रुपये कीमत के 17 नए एंड्रॉयड और कीपैड मोबाइल बरामद किया गया है.

पुलिस ने आठ आरोपी जिनमें मनोज कुमार नागरची, राहुल पटेल, जीतू साहू, हरीश निर्मलकर, टीकाराम पाल, सूर्यकांत ध्रुव, एगेश्वर ध्रुव और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है.

Last Updated : Jul 17, 2021, 10:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details