धमतरी: दो अलग-अलग चोरी मामले में धमतरी पुलिस ने खुलासा किया है. जिसमें एक नाबालिग समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से 17 नए एंड्रॉयड और कीपैड मोबाइल जब्त किया गया है. वहीं 7 बाइक भी बरामद किया गया है. इस पूरे कार्रवाई में साइबर की टीम और अर्जुन पुलिस ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में चोरों को धर दबोचा है.
पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में हुए चोरी के कई मामलों का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि धमतरी के अर्जुनी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कई स्थानों पर अज्ञात चोरों ने रात में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया. संबलपुर इलाके में मोबाइल, नकद, बाइक चोरी और दुकान में लूट मामले में 8 लोगों को गिरफ्तारी की गई.