धमतरी: कोविड-19 महामारी ने देश के लगभग सभी राज्य में अपने पैर पसार लिए हैं. तेजी से बढ़ रही संक्रमितों की संख्या चिंता का विषय बनी हुई है. इसका असर शादी और पार्टी में बैंड-बाजा बजाने वाले कलाकारों के जीवन पर भी पड़ रहा है. शादी और दूसरे कार्यक्रमों में बैंड बाजा बजाने वाले कलाकार परेशान हैं. बुकिंग नहीं मिलने से उनकी माली हालात दयनीय हो गई है.
कोरोना की वजह से, जो हालात बने हैं वो डरा रहे हैं. सरकार लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बने बनाए रखने की अपील कर रही है. वहीं लॉकडाउन में हर तरह का व्यापार बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. लॉकडाउन ने शादी पार्टी पर बैंड बाजा बजाने वालों पर ग्रहण लगा दिया है. हालात यह हो गई है कि कलाकार भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं. शादी-विवाह और अन्य मांगलिक कार्यों पर लगे ग्रहण से बैंड बाजा और उससे जुड़े लोगों का काम पूरी तरह ठप हो गया है.
पढ़े: COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 1,750 के करीब