छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Dust problem on roads of Dhamtari बारिश के बाद धमतरी में धूल बनी परेशानी - बारिश के बाद अब धमतरीवासी धूल से परेशान

Dust problem on roads of Dhamtari बारिश के बाद धमतरी की सड़कों पर धूल का गुबार है. लोगों को धूल से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. धमतरी वासियों ने नगर निगम पर सड़कों से धूल को हटाने में नाकाम रहने का आरोप लगाया है. डॉक्टरों का कहना है कि इस तरह की धूल से कई गंभीर बीमारियां हो सकती है.

Dust problem on roads of Dhamtari
धमतरी में धूल बनी परेशानी

By

Published : Aug 23, 2022, 6:13 PM IST

Updated : Aug 23, 2022, 8:28 PM IST

धमतरी: बारिश के बाद अब धमतरीवासी धूल से परेशान हैं. बारिश थमने के बाद धमतरी की सड़कों पर धूल जम गई है (Dust problem on roads of Dhamtari). सड़कों पर इतना धूल है कि उसकी वजह से धुंध छा गया है. धूल की वजह से लोगों की सेहत भी खराब हो रही है (People upset due to dust after rain in Dhamtari ).

सात दिनों तक जारी था बारिश का दौर: धमतरी में बीते सात दिनों तक बारिश का दौर जारी था. बारिश से लोगों का जीना मुहाल हो गया. बारिश थमी तो लोगों ने राहत की सांस ली. लेकिन उसके बाद अब सड़कों पर जमी धूल से लोगों को परेशानी हो रही है. इससे कई तरह की बीमारियां फैलने का खतरा भी बढ़ गया है. धूल की वजह से सड़कों पर धुंध की स्थिति बनी हुई (Dhamtari latest news) है. स्थानीय निवासी आत्मा राम का कहना है कि "उन्हें धूल से काफी परेशानी हो रही है". जबकि व्यापारी आशीष जैन ने इस समस्या को लेकर नाराजगी जताई है

धमतरी में धूल बनी परेशानी

बरसाती धूल में बैक्टीरिया और फंगस का खतरा: डॉक्टर संजय वानखेड़े के मुताबिक "बरसात के पानी में जमे धूल से गंभीर बीमारी हो सकती है. इस धूल में बैक्टीरिया, वायरस और फंगस होते हैं. इससे स्किन एलर्जी समेत कई बीमारियां हो रही है. धूल की वजह से लोगों को वायरल बुखार भी हो रहा हैठ.

ये भी पढ़ें: धमतरी निगम और ठेकेदार की लापरवाही, सड़क के गड्डे बन रहे आफत



नगर निगम धूल को हटाने का कर रहा प्रयास: धमतरी नगर निगम के महापौर विजय देवांगन ने कहा है कि "धमतरी नगर निगम सड़कों से धूल को हटाने का प्रयास कर रहा ( rain in Dhamtari) है. सड़कों पर झाड़ू लगाने का काम जोरों पर जारी है". लेकिन इसके बावजूद धमतरी के लोगों को धूल की समस्या से मुक्ति नहीं मिल पा रही है. लोगों का कहना है कि जब तक धमतरी में जर्जर सड़कों पर मरम्मत कार्य नहीं होता. तब तक धूल की समस्या बनी रहेगी. लोगों ने तत्काल सड़कों के मरम्मत की मांग की है.

Last Updated : Aug 23, 2022, 8:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details