धमतरी: जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शराबी भाई ने अपने ही बहन और दादी पर प्राणघातक हमला कर दिया. हादसे में बहन गंभीर रूप से घायल हो गई. युवती को ऑपरेशन के लिए रायपुर रेफर किया गया है. दादी के हाथ में चोट आई है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी सूरज बाबर मौके से फरार हो गया है. फिलहाल कोतवाली पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.
जानिए क्या है पूरा मामला ?
धमतरी शहर के लालबागीचा वार्ड में एक सनकी भाई ने शराब के नशे में अपनी सगी बहन और दादी पर हंसिया से प्राणघातक हमला कर दिया. जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को गंभीर हालत में इलाज के लिए धमतरी जिला अस्पताल (Dhamtari District Hospital) ले जाया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए आरोपी की बहन को रायपुर रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है आरोपी सूरज बाबर जमीन विवाद को लेकर आए दिन अपने दादा-दादी से झगड़ा करता था. वारदात वाले दिन आरोपी की बहन सपना राजपूत दादी फूलबाई बाबर को देखने आई थी. उसी दौरान आरोपी फिर से विवाद करने लगा. तैश में आकर आरोपी ने अपनी बहन और दादी पर हंसिया से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. घटना में आरोपी की बहन गंभीर रूप से घायल हो गई.