धमतरी: धमतरी में नए साल को लेकर नशे के कारोबार को फैलाने की ताक में ड्रग्स तस्कर जुट गए हैं. लिहाजा धमतरी पुलिस भी पूरी तरह एक्टिव है. पहली बार धमतरी में हेरोइन ड्रग्स के साथ दो पैडलर गिरफ्तार किए गए हैं. इन दोनों के पास से पांच ग्राम हेरोइन को जब्त किया गया है. जिसकी बाजार में कीमत 50 हजार रुपये है. दोनों ग्राहक की तलाश में धमतरी आए थे.
हेरोइन सप्लाई करते ड्रग पैडलर अरेस्ट: धमतरी पुलिस को सूचना मिली थी कि दो ड्रग्स तस्कर ग्राहक की तलाश में जिले में आए हैं. पुलिस की साइबर टीम ने मुखबिर की सूचा पर कार्रवाई की और दोनों आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. पहली बार धमतरी में हेरोइन ड्रग्स की बरामदगी हुई है. पुलिस अब दोनों से पूछताछ कर बड़े सप्लायर को दबोचने की तैयारी में है. धमतरी की डीएसपी नेहा पवार ने बताया कि इस केस में दो लोगों की गिरफ्तारी की गई है. जिनके नाम तौहिद अली और शेख मोईन हैं.