दंतेवाड़ा:दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर हुए नक्सली हमले में शहीद DRG जवानों को आज श्रद्धांजलि दी जाएगी. इस बीच अपने पति का शव लेने पहुंची ड्राइवर घनीराम यादव की पत्नी से मीडिया ने बातचीत की. ड्राइवर घनीराम पत्नी ने कहा कि "मैंने अपने पति को खो दिया है. मैं अकेले अपने बच्चों की परवरिश कैसे करुंगी?" मीडिया से बातचीत के दौरान ड्राइवर घनीराम की पत्नी रोने लगी. उसने कहा, "मेरे दो बच्चे हैं, दोनो पढ़ रहे हैं. मैं क्या करुंगी. ?"
आज सीएम देंगे शहीदों को श्रद्धांजलि: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दंतेवाड़ा में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देंगे. सीएम बघेल नक्सली हमले में शहीद प्रधान आरक्षक जोगा सोढ़ी, प्रधान आरक्षक मुन्ना राम कड़ती, प्रधान आरक्षक संतोष तामो, नव आरक्षक दुल्गो मंडावी, नव आरक्षक लखमू मरकाम, नव आरक्षक जोगा कवासी, नव आरक्षक हरिराम मंडावी, गोपनीय सैनिक राजूराम करटाम, गोपनीय सैनिक जयराम पोड़ियाम, गोपनीय सैनिक जगदीश कवासी को श्रद्धांजलि देंगे. इस हमले में निजी वाहन चालक धनीराम यादव की भी मौत हो गई है. श्रद्धांजलि के बाद जवानों के शव उनके गृह ग्राम भेजे जाएंगे.