छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

IED attack Dantewada दंतेवाड़ा नक्सली हमले में जान गंवाने वाले ड्राइवर की पत्नी का छलका दर्द, कहा- कैसे पालूंगी बच्चे

दंतेवाड़ा नक्सली हमले में डीआरजी के 10 जवान शहीद हुए. गाड़ी के ड्राइवर घनीराम की भी IED ब्लास्ट में जान चली गई. मृत ड्राइवर घनीराम की पत्नी ने भूपेश सरकार से सवाल पूछा है कि दो बच्चे हैं, दोनों छोटे हैं, उन्हें कैसे पालूंगी. naxalite attack in chhattisgarh

driver Ghaniram wife
ड्राइवर की पत्नी

By

Published : Apr 27, 2023, 10:10 AM IST

Updated : Apr 27, 2023, 10:18 AM IST

दंतेवाड़ा:दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर हुए नक्सली हमले में शहीद DRG जवानों को आज श्रद्धांजलि दी जाएगी. इस बीच अपने पति का शव लेने पहुंची ड्राइवर घनीराम यादव की पत्नी से मीडिया ने बातचीत की. ड्राइवर घनीराम पत्नी ने कहा कि "मैंने अपने पति को खो दिया है. मैं अकेले अपने बच्चों की परवरिश कैसे करुंगी?" मीडिया से बातचीत के दौरान ड्राइवर घनीराम की पत्नी रोने लगी. उसने कहा, "मेरे दो बच्चे हैं, दोनो पढ़ रहे हैं. मैं क्या करुंगी. ?"

आज सीएम देंगे शहीदों को श्रद्धांजलि: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दंतेवाड़ा में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देंगे. सीएम बघेल नक्सली हमले में शहीद प्रधान आरक्षक जोगा सोढ़ी, प्रधान आरक्षक मुन्ना राम कड़ती, प्रधान आरक्षक संतोष तामो, नव आरक्षक दुल्गो मंडावी, नव आरक्षक लखमू मरकाम, नव आरक्षक जोगा कवासी, नव आरक्षक हरिराम मंडावी, गोपनीय सैनिक राजूराम करटाम, गोपनीय सैनिक जयराम पोड़ियाम, गोपनीय सैनिक जगदीश कवासी को श्रद्धांजलि देंगे. इस हमले में निजी वाहन चालक धनीराम यादव की भी मौत हो गई है. श्रद्धांजलि के बाद जवानों के शव उनके गृह ग्राम भेजे जाएंगे.

यह भी पढ़ें:IED attack Dantewada दंतेवाड़ा में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देंगे सीएम भूपेश बघेल, रायपुर में हुई हाईलेवल मीटिंग

नक्सलियों ने प्लानिंग के तहत किया ब्लास्ट:पिछले कुछ दिनों से बस्तर संभाग के अलग-अलग क्षेत्रों से हर रोज आईईडी मिलने और ब्लास्ट के मामले सामने आ रहे थे. IED ब्लास्ट या उन्हें डिफ्यूज करने के दौरान अप्रैल में 3 जवान शहीद हुए थे. बुधवार को नक्सलियों ने एंटी नक्सल ऑपरेशन से लौट रहे जवानों को निशाना बनाया. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने इसे नक्सलियों की सोची समझी साजिश करार दिया है.

Last Updated : Apr 27, 2023, 10:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details