धमतरी: जिले के ग्राम बगदेही में खेत में जुताई कर रहा ट्रैक्टर अचानक पलट गया. ड्राइवर के ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे इलाज के लिए कुरुद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
खेत जुताई के दौरान हादसा, ट्रैक्टर पलटने से ड्राइवर की मौत - ट्रैक्टर हादसा
खेत में जुताई कर रहा ट्रैक्टर अचानक पलट गया, हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल है.
ट्रैक्टर पलटने से ड्राइवर की मौत
पढ़ें-गौरघाट जलप्रपात में डूबे युवक का शव 72 घंटे बाद बरामद
बता दें कि इंद्रकुमार साहू और विष्णु विश्वकर्मा ट्रैक्टर से खेत जुताई करने गए हुए थे. वे खेत की जुताई होने के बाद ट्रैक्टर को खेत से बाहर निकाल रहे थे.उसी दौरान ट्रैक्टर अचानक पलट गया. इस हादसे में चालक इंद्रकुमार की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि विष्णु विश्वकर्मा गंभीर रूप से घायल है. बहरहाल, कुरुद पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.