धमतरी :नवविवाहिता की मौत के मामले में कोतवाली पुलिस ने पति, सास और ससुर को गिरफ्तार किया है. 6 अगस्त को कोतवाली थाना क्षेत्र के दक्षिणमुखी कॉलोनी में रहने वाली नवविवाहिता वर्षा देवांगन ने अपने घर पर खुदकुशी करने की कोशिश की थी, जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान नवविवाहिता की मौत हो गई थी.
दहेज में हीरे की अंगूठी मांग रहे थे ससुरालवाले, प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने की खुदकुशी - धमतरी
दहेज प्रताड़ना से तंग आकर नवविवाहिता ने खुदकुशी कर ली थी.परिजनों की शिकायत पर ससुराल पक्ष पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पति, सास और ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
हीरे की अंगूठी की थी डिमांड
परिजनों का आरोप है कि मृतिका की शादी तीन साल पहले धमतरी निवासी भागवत देवांगन के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था और उसके साथ आए दिन मारपीट की जाती थी. हीरे की अंगूठी सहित बाइक और नकद की डिमांड भी की जाती थी.
आरोपियों ने जुर्म कबूला
मृतिका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया था. इसके बाद पुलिस ने जांच टीम बनाई और ससुराल पक्ष से कड़ाई से पूछताछ की गई, आरोपियों ने जुर्म कबूल लिया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है.