धमतरी/कुरुदः जिले में वन्यप्राणी सुरक्षित नहीं है. आए दिन उनका शिकार हो रहा है या फिर आबादी क्षेत्र में आने से कुत्तों का शिकार बन रहे हैं. ऐसा ही एक मामला शनिवार को भखारा थाना क्षेत्र के सिहाद गांव में देखने को मिला है. जहां से एक मृत चीतल का शव पाया गया है. घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि एक साथ कई कुत्तों ने चीतल पर हमला कर दिया. जिससे चीतल की मौत हो गई.
चीतल का कुत्तों के झुंड ने ली जान
शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने चीतल का शव देखकर धमतरी वन परिक्षेत्र की टीम को सूचना दी. ग्रामीणों ने वन विभाग को बताया कि कुछ कुत्तों को झुड ने चीतल पर हमला कर उसे मार डाला है. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. ग्रामीणों ने बताया कि सिहाद गांव से कुछ दूर खेत में मृत अवस्था में नर चीतल का शव पाया गया था. इधर वन विभाग के अधिकारी का कहना है कि चीतल का शिकार कुत्तों ने की है. घटना के बाद विभाग के कर्मचारियों ने नियमानुसार मृत चीतल का पोस्टमार्टम कराया. बताया जा रहा है कि चीतल दुर्ग की तरफ से विचरण करते हुए, जिलें के भखारा मैदानी क्षेत्र में पहुंचा था.