छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी में कुतों ने चीतल को मार डाला

धमतरी में कुत्तों के झुंड ने शनिवार की सुबह चीतल को घेरकर मार डाला. इसकी सूचना वन विभाग को दी गई. सूचना पर पहुंची वन विभाग के टीम ने चीतल का पोस्टमार्टम करा कर अंतिम संस्कार किया.

कुतों ने चीतल को मार डाला
कुतों ने चीतल को मार डाला

By

Published : Jun 20, 2021, 2:25 PM IST

धमतरी/कुरुदः जिले में वन्यप्राणी सुरक्षित नहीं है. आए दिन उनका शिकार हो रहा है या फिर आबादी क्षेत्र में आने से कुत्तों का शिकार बन रहे हैं. ऐसा ही एक मामला शनिवार को भखारा थाना क्षेत्र के सिहाद गांव में देखने को मिला है. जहां से एक मृत चीतल का शव पाया गया है. घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि एक साथ कई कुत्तों ने चीतल पर हमला कर दिया. जिससे चीतल की मौत हो गई.

चीतल का कुत्तों के झुंड ने ली जान

शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने चीतल का शव देखकर धमतरी वन परिक्षेत्र की टीम को सूचना दी. ग्रामीणों ने वन विभाग को बताया कि कुछ कुत्तों को झुड ने चीतल पर हमला कर उसे मार डाला है. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. ग्रामीणों ने बताया कि सिहाद गांव से कुछ दूर खेत में मृत अवस्था में नर चीतल का शव पाया गया था. इधर वन विभाग के अधिकारी का कहना है कि चीतल का शिकार कुत्तों ने की है. घटना के बाद विभाग के कर्मचारियों ने नियमानुसार मृत चीतल का पोस्टमार्टम कराया. बताया जा रहा है कि चीतल दुर्ग की तरफ से विचरण करते हुए, जिलें के भखारा मैदानी क्षेत्र में पहुंचा था.

36 किलो गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

पहले भी होती रही है घटना

कुछ दिन पहले ही उत्तर सिंगपुर के आरक्षित वन कक्ष क्रमांक 55, 56 के कुसुमखुटा गांव में एक मादा नीलगाय को जहरीला पानी देकर मार दिया गया. फिर घटनास्थल से दूर काटकर मांस आपस में बांट लिया गया था. मामले में वन विभाग ने दबिश देकर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार आरोपियों के पास से शिकार करने की औजार भी बरामद किए गए थे. जिले में एक ऐसी ही बड़ी घटना नगरी क्षेत्र में सामने आई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details