धमतरी:जिले में लंबित डायवर्सन शुल्क की वसूली शुरू हो गई है, इसके लिए शासन ने बकायादारों को नोटिस जारी किया है. इसके अलावा बकाएदारों को ऑफर भी दिया जा रहा है, जिसके तहत 15 साल का शुल्क एक साथ जमा किया जाता है, तो उन्हें आगे के 15 वर्ष के शुल्क में छूट मिलेगी. इस ऑफर की वजह से अब तक 50 लाख से ज्यादा की वसूली की जा चुकी है.
दरअसल 5 हजार लोगों से पूर्व बकाया डेढ़ करोड़ की वसूली की जानी है. लेकिन घरों का बकाया डायवर्जन शुल्क जमा करने के लिए ही लोग पहुंच रहे हैं, जबकि अस्पताल, प्रइवेट स्कूल, राइस मिल समेत अन्य उद्योगों पर करोड़ों रुपए बकाया है. 31 मार्च तक तहसील कार्यालय में डायवर्सन शुल्क जमा लिया जाएगा, इसके बाद 1 अप्रैल से प्रशासन की टीम कुर्की के लिए निकलेगी. इस दौरान शुल्क जमा नहीं करने वालों का डायवर्सन निरस्त किया जाएगा. यही वजह है कि, अब लगातार लोग डायवर्सन शुल्क जमा करने पहुंच रहे हैं और इनसे 50 लाख रुपए की वसूली की गई है.