छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी: कोरोना संक्रमित के अंतिम संस्कार को लेकर विवाद, प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद सुलझा मामला - Corona infected at dhamtari

हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी 65 वर्षीय एक व्यक्ति पूर्व में कोरोना से संक्रमित पाया गया था. जिसका इलाज एम्स रायपुर किया जा रहा था. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. उसके अंतिम संस्कार को लेकर वार्ड के लोगों के बीच विवाद की स्थिति बन गई थी. प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद मामला सुलझा लिया गया.

dispute-over-funeral-of-corona-infected
कोरोना संक्रमित के अंतिम संस्कार को लेकर विवाद

By

Published : Aug 30, 2020, 4:05 AM IST

धमतरी: शनिवार को धमतरी में एक कोरोना से मृत व्यक्ति के शव का अंतिम संस्कार को लेकर सोरिद वार्ड के लोगों ने जमकर हंगामा किया. हंगामे की खबर लगते ही पुलिस और प्रशासनिक अमले की टीम मौके पर पहुंची. हंगामा कर रहे लोगों को पुलिस ने शांत कराया. जिसके बाद मृत व्यक्ति का अंतिम संस्कार किया गया. दरअसल शहर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी 65 वर्षीय एक व्यक्ति पूर्व में कोरोना से संक्रमित पाया गया था. जिसका इलाज एम्स रायपुर किया जा रहा था. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. जिसके बाद उन्हें अंतिम संस्कार के लिए शनिवार को सोरिद वार्ड स्थित श्मशान घाट लाया गया था.

कोरोना संक्रमित के अंतिम संस्कार को लेकर विवाद

पढ़ें: जांजगीर-चांपा: बेड की कमी से जूझ रहा कोविड अस्पताल, 100 बेड का अस्पताल बनाने की प्रक्रिया शुरू

लेकिन यहां को लोगों का कहना है कि मृत व्यक्ति हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का रहने वाला है. इसलिए उनका अंतिम संस्कार करीब के घटकेशर वार्ड स्थित श्मशान घाट में किया जाना था. लेकिन फिर भी उनका अंतिम संस्कार सोरिद के श्मशान घाट में किया जा रहा था. इसके पूर्व में कोरोना से मृत व्यक्ति के अंतिम संस्कार के दौरान टीम की लापरवाही सामने आई थी.

पढ़ें:जांजगीर-चांपा: भारी बारिश ने मचाई तबाही, एक की मौत, कई लोगों का उजड़ा आशियाना

पिछली बार कोरोना पीड़ित व्यक्ति का दाह संस्कार किया गया था. तब वहां पर दाह संस्कार करने वाली टीम ने पीपीई किट को खुले में ही फेंक दिया था. जबकि आसपास कई घर स्थित हैं. जहां बच्चे खेलते रहते हैं. इससे उन्हें संक्रमण का खतरा हो सकता था. बहरहाल अफसरों ने लोगों को समझाया. जिसके बाद विवाद शांत हुआ. प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद कोरोना संक्रमित व्यक्ति के शव का अंतिम संस्कार किया जा सका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details