धमतरी: बुधवार को जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया. इसमें धमतरी जिले के चारों ब्लॉक से कुल 950 युवाओं ने हिस्सा लिया. खेल और कला मिलाकर कुल 18 विधाओं में प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. आयोजन का सारा जिम्मा खेल विभाग और सभी जनपदों के सीईओ दी गई थी. डिप्टी कलेक्टर रैंक के अधिकारी को सभी के भोजन और तमाम व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई थी. लेकिन पूरे आयोजन में हर तरफ अव्यवस्था Disarrangement in youth festival of Dhamtari) दिखाई दी. मौके पर मेडिकल स्टाफ भी मौजूद नहीं था. Dhamtari latest news
जिला स्तरीय युवा महोत्सव का किया हुआ आयोजन: धमतरी जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा किया गया. बुधवार को स्थानीय आमा तालाब रोड स्थित पंढरीराव कृदत्त इनडोर स्टेडियम में आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न विधाओं में 950 प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया. आयोजित होने वाले जिला स्तरीय युवा महोत्सव में प्रतिभागियों में 15 से 40 और 40 से अधिक आयु वर्ग में 18 सांस्कृतिक विधाओं के कला में हिस्सा लिया.