धमतरी:नगरी ब्लॉक के ग्राम बनोरा का एक ग्रामीण परिवार प्रशासन की अनदेखी से परेशान है. दरअसल, परिवार में एक 11 साल का दिव्यांग बच्चा है. जो चल और बोल नहीं सकता है. परिवार बेहद गरीबी हालत में गुजर-बसर कर रहा है. फिर भी शासन की ओर से उन्हें कोई मदद नहीं मिल पा रही है. फिलहाल बच्चे की हालत नाजुक है. परिवार बच्चे के इलाज के लिए प्रशासन से मदद की आस लगाए बैठा है.
परिवार की माली हालत ऐसी है कि, उसे खाने के लिए दो वक्त की रोटी का बंदोबस्त करना भी मुश्किल हो रहा है. दिव्यांग प्रदीप के माता-पिता परिवार चलाने के लिए मजदूरी करते हैं. परिवार ने स्थानीय स्तर पर प्रदीप का इलाज कराया, लेकिन कई साल से चल रहे इलाज के बावजूद उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ. बच्चे के अच्छे इलाज के लिए परिवार प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहा है.