छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिना होलिका दहन मनाई जाती है होली, अगर की गुस्ताखी तो आती है मुसीबत - telin sati village story

तेलीनसती गांव में बिना होलिका दहन के होली खेली जाती है. यदि किसी व्यक्ति ने होलिका दहन करने की कोशिश की तो गांव में आफत आ जाती है.

तेलीनसती गांव
तेलीनसती गांव

By

Published : Mar 9, 2020, 7:50 PM IST

Updated : Mar 9, 2020, 8:27 PM IST

धमतरी: वक्त जरूर बदला, लेकिन धमतरी से महज 3 किलोमीटर दूर तेलीनसती गांव की दस्तूर नहीं बदली है. यहां के ग्रामीण अबीर गुलाल तो जमकर उड़ाते हैं, लेकिन होलिका दहन नहीं करते हैं. इस गांव में आज भी बिना होलिका दहन के ही होली का त्योहार मनाया जाता है. गांव वालों की मान्यता है कि, 'आग जलाने से उनके ऊपर आफत आ सकती है, जबकि पीढ़ियों से चली आ रही इस परंपरा को युवा वर्ग भी आगे बढ़ा रहा है.

बिना होलिका दहन के मनाई जाती है होली

दरअसल, ऐसी मान्यता है कि होली के मौके पर गांव में आग नहीं जलाई जाती है. अगर कोई व्यक्ति ऐसा करने की कोशिश भी करता है तो गांव में आफत आ जाती है. गांव वालों का कहना है कि, 'सदियों से पहले इस गांव में एक महिला अपने पति की चिता में सती हुई थी और तब से यह परंपरा चली आ रही है, जिसे हर शख्स मानता है'.

'बहनोई को मारकर मेड़ में गाड़ दिया'

लोग बताते हैं कि, गांव में एक जमींदार था, जो सात भाई और एक बहन थी. बहन की शादी के बाद दमाद घरजमाई बनकर रहता था. उनकी सैकड़ों एकड़ की खेती भी थी. एक बार खेत का मेड़ टूट गया और इसके बाद सातों भाई ने मेड़ बांधने की खूब कोशिश की, लेकिन वह बांध नहीं सके. एक दिन सातों भाइयों ने अपनी बहनोई को मारकर उसी मेड़ में गाड़ दिया और जब बहन ने पूछा तो उन्होंने सारी बातें बता दी. इस बात को जानने के बाद बहन पति की चिता सजाकर सती हो गई. इसके बाद से ही गांव में होलिका नहीं जलाई जाती है. इसकी याद में जय मां सती मंदिर भी बनाया गया है.

Last Updated : Mar 9, 2020, 8:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details